बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

भिंड में भीषण हादसा, बस से टकराया तेज रफ्तार डम्पर, 7 लोगों की मौत, 15 घायल

भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड (Bhind) जिले में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे पर ग्वालियर से बरेली जा रही यात्री बस की टक्कर डम्पर से हो गई। इस भिषंड हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। हादसा गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डॉग बिरखड़ी के पास हुआ। हादसे होते ही आस-पास के इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर रवाना हो गई है।


प्रदेश में मौत के 465 ब्लैक स्पॉट

गौरतलब  है कि मध्य प्रदेश सरकार सड़क हादसों को कम करने के लिए लगातार योजनाएं बना रही है। हाल ही में सरकार ने प्रदेश में ब्लैक स्पॉट (Black Spot) की गणना की। गणना में पता चला कि प्रदेश में मौत के 465 ब्लैक स्पॉट हैं। ब्लैक स्पॉट उसे कहते हैं जहां दुर्घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं। हर साल प्रदेश में मौत के ब्लैक स्पॉट बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में हर साल ब्लैक स्पॉट की संख्या बढ़ती जा रही है। 2019 में ब्लैक स्पॉट की कुल संख्या 455 थी जो साल 2020 में बढ़कर 465 हो गई। 5 जिलों में ब्लैक स्पॉट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2019 की तुलना में 2020 में 5 जिले रायसेन, सीहोर, खरगोन, देवास और कटनी में ब्लैक स्पॉट की संख्या में कमी आई।

5 जिलों में ब्लैक स्पॉट बढ़े

मध्यप्रदेश में 2019 की तुलना में 2020 में ब्लैक स्पॉट की संख्या सबसे ज्यादा 5 जिलों में बढ़ी है। सागर जिले में 1 साल के अंदर सबसे ज्यादा ब्लैक स्पॉट की संख्या बढ़ी। सागर में 2019 में 11 ब्लैक स्पॉट थे जो 2020 में 28 हो गए। छिंदवाड़ा में 8 से 17, धार में 6 से 14 हो गए। सीधी में 9 से 14 और जबलपुर में 10 से 16 ब्लैक स्पॉट हो गए। भोपाल शहर में 22 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर बड़े हादसे रोकने के लिए छोटे-छोटे सुधार कार्य करने जरूरी हैं।

Share:

Next Post

इन तारीखों को जन्‍मे लोगों के लिए बेहद शुभ है October 2021

Fri Oct 1 , 2021
नई दिल्‍ली। जिस तरह ज्‍योतिष ग्रह दशाओं के आधार पर राशि के अनुसार भविष्‍य बताता है, वैसी ही अंक शास्‍त्र (Numerology) मूलांक (Mulank) के मुताबिक व्‍यक्ति का भविष्‍य बताता है। मूलांक व्‍यक्ति के जन्‍म की तारीख का जोड़ होता है, जैसे- 15 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 6 होगा। अक्‍टूबर महीने (October 2021) की […]