देश व्‍यापार

वित्त मंत्रालय ने नए साल का कैलेंडर छपवाने पर लगी रोक हटाई

– नए साल का कैलेंडर छपवा सकेंगे सभी मंत्रालय और विभाग

नई दिल्ली। नए साल के कैलेंडर (new year calendar) को मंत्रालय और विभाग अब छपवा सकेंगे। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने मंत्रालयों और विभागों (Ministries and Departments) के कैलेंडर छपवाने पर बीते दो साल से लगी रोक को हटा दी है।


वित्त मंत्रालय ने बुधवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है। दरअसल मंत्रालय ने कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण सितंबर, 2020 में कैलेंडर (दीवार पर टांगने और मेज पर रखने वाले), डायरी, त्योहारों के बधाई कार्ड, कॉफी टेबल बुक तथा अन्य सामग्री के प्रकाशन पर रोक लगा दी थी। तब वित्त मंत्रालय ने विभागों से कहा था कि वे इस प्रकार की सामग्री के लिए डिजिटल या ऑनलाइन तरीकों को अपनाएं।

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने अपने पहले के निर्देश में आंशिक बदलाव करते हुए नया निर्देश जारी किया है। मंत्रालय की ओर से जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि अब मंत्रालयों, विभागों और स्वायत्त इकाइयों तथा सरकार के अन्य संस्थानों को नए साल का कैलेंडर छपवाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जी-20 बैठक के लिए भारत को प्रस्तावित वित्त ट्रैक प्राथमिकताओं पर मिला व्यापक समर्थन

Thu Dec 15 , 2022
नई दिल्ली/बेंगलुरु। भारत (India) को जी-20 (G-20) में वर्ष 2023 के लिए ‘वित्त ट्रैक’ एजेंडा (‘Finance Track’ agenda) की प्रस्तावित प्राथमिकताओं पर व्यापक समर्थन (Broad support on proposed priorities) मिला है। भारत की अध्यक्षता में वसुधैव कुटुम्बकम की थीम के जरिए वैश्विक प्राथमिकताओं पर एक आम रास्ता बनाने के उद्देश्य से वित्त एवं केंद्रीय बैंक […]