इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ट्रांसपोर्ट गोडाउन में धमाकों के बाद आग

  • लाखों की दवाइयां और परचून का सामान जला, तीन झुलसे

इंदौर (Indore)। जूनी इंदौर लोहा मंडी क्षेत्र स्थित एक ट्रांसपोर्ट के गोडाउन में धमाकों के बाद आग लग गई। इसमें लाखों का सामान, दवाइयां आदि जल गईं। घटना में ट्रांसपोर्ट का मैनेजर सहित तीन लोग झुलस गए। नावदापंथ में भी एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई।

मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 4.30 बजे के करीब लोहा मंडी स्थित बालाजी लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के गोडाउन में आग लगने की घटना हुई। इस दौरान बारी-बारी से कई धमाके हुए और सामान अस्त-व्यस्त हो गया। इस घटना में ट्रांसपोर्ट कंपनी का मैनेजर सुरेंद्र गोस्वामी, मार्केटिंग का कार्य देखने वाला उमेश यादव तथा कर्मचारी राहुल तिवारी झुलस गए। इनके चेहरे, हाथों में चोट आई है। धमाकों के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। बताया जा रहा है कि गोडाउन में थिनर की बॉटलें भी बड़ी मात्रा में रखी थीं, वह भी फूट गईं।


इस ट्रांसपोर्ट में इंदौर से बेंगलुरु सामान भेजने की बुकिंग की जाती है। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। आग में कपड़े की गठान, चॉकलेट, परचून का सामान आदि जला है। वहीं दूसरी ओर धार रोड स्थित नावदापंथ में मोहसिन कुरैशी की प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में आग लगने के कारण लाखों का माल जल गया।

Share:

Next Post

पंजे के निशानों ने साबित की तेंदुए की मौजूदगी

Fri Jun 16 , 2023
आर्मी इलाके में मूवमेंट के नए प्रमाण मिले 8 मई से अब तक 15 घरेलू जानवरों का शिकार… इंदौर (Indore)। आर्मी इलाके में तेंदुए का मूवमेंट जारी है। इस बारे में नए प्रमाण सामने आए हैं। पंजे के निशानों ने एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी साबित कर दी है। इसके बाद वन विभाग के […]