इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेरे बच्चे मुझे ढूंढ रहे, मैं कैसे खाना खा लूं

  • परिवार से बिछड़ी 70 वर्षीय वृद्धा भटक रही थी सडक़ों पर
  • आजाद नगर थाने ने पहुंचाया आश्रम, अब परिवार की तलाश

इन्दौर (Indore)। मेरे बच्चे ढूंढ रहे होंगे… परेशान होंगे, क्या पता उन्होंने मेरी याद में खाना खाया होगा कि नहीं। मैं कैसे खाना खा लूं। दो निवाले गले से कैसे उतरेंगे। यह वह मां है, जो अपने ही बेटों से नाराज होकर घर से निकली थी। रिश्तेदारों ने इंदौर में धक्के मारे और अब वह बच्चों को याद कर बिलख रही है। कल देर रात आजाद नगर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में ठंड में ठिठुरती 70 वर्षीय वृद्धा घूमती पाई गई। परिवार से बिछडक़र इंदौर कैसे पहुंची, कौन लाया, तलाश की जा रही है। पितृ पर्वत स्थित निराश्रित वृद्धाश्रम में महिला को भर्ती कराया गया है।

पूछताछ में महिला ने सिर्फ खुद को बुरहानपुर का निवासी बताया। नवाबाई पति स्वर्गीय तुकाराम अरकड़े रिश्तेदारों का पता नहीं बता पाने के कारण उसे वृद्धाश्रम में भर्ती कराया गया। वृद्धाश्रम के संचालक यश पाराशर के अनुसार देर रात महिला को पुलिस द्वारा आश्रम में छोड़ा गया है, जिन्हें खाना खिलाया गया तो वह अपने बच्चों को याद कर रोती रही। मानसिक रूप से परेशान होने के कारण बच्चों का नाम भी नहीं बता पा रही हैं। इंदौर में भटकी महिला ने बुरहानपुर जिले के मोहम्मदपुरा क्षेत्र में निवास बताया है, जिसका पुलिस पता लगा रही है।

Share:

Next Post

अस्पताल के बाद अब स्कूलों को निशाना बना रहा इजराइल, 50 से ज्यादा की मौत

Sun Nov 19 , 2023
नई दिल्ली: इजराइल आम नागरिकों से लेकर अस्पताल तक पर बमबारी कर रहा है. सैकड़ों घरों को जमींदोज कर दिया है. शहर में तबाही मचा दी है. इजराइल के हमले से अब स्कूल भी अछूता नहीं है. उत्तरी गाजा स्थित जबल्या शरणार्थी कैंप स्थित दो स्कूलों पर हमला किया है, जिसमें कमोबेश 50 लोगों की […]