कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई है. गोलीबारी आधी रात के बाद से शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक, कठुआ में कुछ आतंकियों की छिपे होने की आशंका है. इसका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जवानों ने रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियां महसूस की. इसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी.
अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि आतंकियों की संख्या तीन मानी जा रही है जो पास के जंगल की तरफ भाग गए.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू कर दिया है. हाल ही में पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में संयुक्त अभियान चलाया गया था. इस दौरान सुरक्षाबलों को एक ग्रेनेड, एक यूबीजीएल, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक पिस्टल मैगजीन समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved