इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहले भाजपा कोर कमेटी बैठी, उसके बाद प्रशासन से मिले


दो घंटे तक भाजपा कार्यालय में चली बैठक में हो पाया निर्णय
इंदौर। कल शाम भाजपा कार्यालय में भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों को ताबड़तोड़ बुलवाया गया। करीब 6 बजे से शुरू हुई बैठक दो घंटे तक चली और सभी ने अपने सुझाव दिए। बैठक में यह बात भी उठी कि शहर खोलने के बाद किसी तरह की आपात स्थिति निर्मित न हो जाए। बाजार खोलने के बाद वहां नियमों के पालन की जवाबदारी वहां की व्यापारी एसोसिएशन को दी गई है।
बैठक में भाजपा के संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय और राऊ विधानसभा के नेता मधु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता तथा मनोज पटेल मौजूद थे। हार्डिया ऐनवक्त पर सूचना देने के कारण नहीं आ पाए तो मालिनी गौड़ क्वारेंटाइन होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुईं। सांसद शंकर लालवानी को भी बैठक में शामिल होना था, लेकिन वे उनके भाई के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नहीं आ पाए। दो घंटे की बैठक के बाद सर्वसम्मति से शहर को खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया और फिर रेसीडेंसी जाकर प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की।
डॉ. खरे की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय
बैठक में संगठन से समन्वय के लिए डॉ. निशांत खरे को भी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में शामिल किया गया है, लेकिन वे कल बैठक से नदारद रहे। चर्चा चल पड़ी कि उन्हें समिति से बाहर कर दिया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

 

Share:

Next Post

विधायक शुक्ला बोले-भले ही केस लगा दिया, लेकिन जीत तो हमारी हुई

Wed Jul 29 , 2020
जनता की लड़ाई के लिए जितने भी केस लगेंगे, उसका सामना करेंगे, बाजार खुलवाने पहुंच गए कांग्रेसी इंदौर। कल फिर कांग्रेस के नेताओं और विधायक संजय शुक्ला पर एफआईआर कर दी गई। वे शहर के मध्य क्षेत्र में दुकान खुलवाने पहुंचे थे। रात को मालूम पड़ा कि शहर को 30 जुलाई से 4 अगस्त तक […]