जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

साल का पहला सूर्य ग्रहण कल, 12 राशियों पर कैसे डालेगा असर, यहां जानें सबकुछ

डेस्क: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लग रहा है. वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण को खगोलीय घटना से देखा जाता है. तो वहीं ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है. आज हम आपको बताएंगे सूर्य ग्रहण के दौरान राशियों पर पड़ने वाले असर के बारे में. दरअसल, जबसूर्य ग्रहण लगता है तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कई राशियों पर इसका सकारात्मक तो कई राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. वैसे तो यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. लेकिन इसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा.

ज्योतिषाचार्य के अनुसार साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को प्रातः काल 7:04 पर लग रहा है और दोपहर 12:30 तक रहेगा. सूर्य ग्रहण का सबसे ज्यादा असर मेष राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. क्योंकि 20 अप्रैल को वैशाख अमावस्या का दिन है और साल का पहला सूर्य ग्रहण भी अहम हो जाता है.


क्योंकि ये मेष और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा जिसकी वजह से मेष राशि के जातकों पर ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा. तो दूसरी तरफ सूर्य ग्रहण में वृष राशि, धनु राशि, मीन राशि के जातकों के लिए शुभ प्रभाव दिखेगा. इसके अलावा मकर राशि, कन्या राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि के जातकों पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

जानिए उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि सूर्य ग्रहण के दिन सभी राशि पर कोई ना कोई प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन ग्रहण के विपरीत इस प्रभाव को कम करने के लिए पानी में तुलसी डालकर पिए . सूर्य ग्रहण के दिन हनुमान अष्टक हनुमान चालीसा हनुमान जी के मंत्रों का जप करना चाहिए .ऐसा करने से सभी राशि के जातकों पर शुभ फल मिलेगा.

Share:

Next Post

अतीक अहमद की हत्या से खौफ में मुख्तार अंसारी, बांदा जेल में बेचैनी से कट रही रात

Wed Apr 19 , 2023
बांदा: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से 5 दिन पहले पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की खुलेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या से प्रदेश ही नहीं देश में हड़कंप मच गया था. इस घटना के बाद से प्रदेश भर के माफिया और गुंडों में भी दहशत देखने को मिल रही है. बांदा […]