टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

Flipkart होलसेल वालों को लॉन्च किया समर कैम्पेन ‘महा मुनाफा उत्सव’

भारत के होम-ग्रोन फ्लिपकार्ट (Flipkart) समूह के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट होलसेल (flipkart wholesale) ने आज अपने सदस्यों की बचत बढ़ाने के उद्देश्य से समर कैम्पेन, ‘महा मुनाफा उत्सव’ के लॉन्च की घोषणा की। 20 मई से 31 मई, 2022 के बीच सभी 28 स्टोर्स और ऑनलाईन चैनल्स पर चलने वाले इस कैम्पेन का उद्देश्य फ्लिपकार्ट होलसेल सदस्यों को विभिन्न उत्पादों व श्रेणियों में अनेक एक्सक्लुसिव और आकर्षक डील्स प्रदान करना है। इस कैम्पेन के तहत, फ्लिपकार्ट होलसेल मुख्य आहार, पर्सनल केयर, डेयरी एवं फ्रेश, होम केयर, पैकेज्ड फूड, एवं बेवरेजेस श्रेणियों में अनेक ऑफर, जैसे फ्लैश सेल, धमाका डील्स, ऑनलाईन एक्सक्लुसिव, कैट लेवल बास्केट ऑफर – (ईकॉम), ब्रांड बिल बस्टर, वैलकम ऑफर और केस पैक ऑफर चलाएगा।

 

फ्लिपकार्ट होलसेल ने हाल ही में अपने सप्ताह भर चलने वाले अभियान, व्यापारी दिवस का समापन किया। यह एमएसएमई और किराना सदस्यों के लिए समर्पित एक फ्लैगशिप ईवेंट थी। टैगलाईन ‘अनदेखे अनसुने ऑफर्स’ के साथ भोपाल में कंपनी के लगभग 45 प्रतिशत सदस्यों ने ऑनलाईन चैनल के माध्यम से खरीद की, जबकि शेष 55 प्रतिशत लोगों ने सेल का लाभ उठाने के लिए फिज़िकल स्टोर्स में जाकर सामान खरीदा। पर्सनल केयर, प्रोसेस्ड फूड एवं बेवरेजेस, ऑयल एवं कुकिंग फैट्स की श्रेणियों में सबसे ज्यादा सामान खरीदा गया।



 

फ्लिपकार्ट होलसेल की टेक्नॉलॉजी की निपुणता और बाजार की गहरी समझ के कारण किराना एवं एमएसएमई के लिए वृद्धि का एक समग्र और सार्थक परिवेश संभव हुआ है। इस प्लेटफॉर्म के विस्तृत नेटवर्क द्वारा एसएमई ब्रांड्स को पूरे भारत के बाजार में विज़िबिलिटी और पहुंच प्राप्त होती है।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Wed May 25 , 2022
25 मई 2022 1. प्रथम कटे, तो मन बनू, अन्त कटे मूल्य। मध्ये कटे सुकर्म हो ऐसा जीत लू सबका दिल? उत्तर……दामन 2. तीन अक्षर का नाम मेरा, ग्रीष्म ऋतु में मेरा काम? प्रथम हटा दो सफर करूं, अंत हटा दो ‘डफऱ’ बनूं। उत्तर. ….सुराही (राही यात्री को कहते है और सुरा पीकर बुद्धिनाश होता […]