• img-fluid

    अमेरिका में Flying Car को मिली मंजूरी, घर में हो जाएगी पार्किंग

  • February 17, 2021

    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में उड़ने वाली कार (Flying car) न सिर्फ बन चुकी है, बल्कि उसे मंजूरी भी मिल गई है, इस कार की खास बात ये है कि ये न सिर्फ 160 की स्पीड से उड़ेगी, बल्की जमीन से ऊपर 10 हजार फिट (10,000 Feet) तक की ऊंचाई भी हासिल कर सकेगी और जब आपका सफल पूरा हो जाए तो इसे किसी भी आम कार की तरह अपनी गराज में पार्क कर लें।

    अमेरिका की संघीय उड्डयन प्राधिकरण (Federal Aviation Authority) ने इस कार के लिए मंजूरी दे दी है। ये कार टेराफुगिया ट्रांजिशन कंपनी (Terrafugia Transition Company) ने बनाया है, जिसे ‘रोडेबल एयरक्राफ्ट’ (Roadable aircraft) कैटिगिरी में स्पेशल लाइट-स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट के तौर पर मंजूरी मिली है। इसका मतलब है कि ये कार (Car) हवाई जहाज (aircraft) के तौर पर भी मान्य हो गई है, हालांकि अभी इसे सड़क (Road) पर चलने की मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन ये मंजूरी भी जल्द मिल जाएगी।


    टेराफुगिया ट्रांजिशन कंपनी ने कहा कि अभी इस कार को चलाने के लिए पायलट लाइसेंस (Pilot License) जरूरी है। टेराफुगिया एक चीनी (Chinese Company) कंपनी है, लेकिन इसका सारा काम अमेरिका में है। कंपनी के अधिकारी केविन ने कहा कि हमारी टीम ने बहुत मेहनत करने के बाद ये उड़ने वाली कार बनाई है। जिसकी 80 दिनों की फ्लाइट टेस्टिंग (PIlot testing) भी हो चुकी है. इस कंपनी ने एफएए ऑडिट (FAA audit) के लिए 150 तकनीकी पेपर भी भरे हैं, तब जाकर इसे मंजूरी मिली है. इस कार का वजन 590 किलोग्राम है और ये सिर्फ 1 मिनट के अंदर उड़ान भरने में सक्षम है।

     

    Share:

    Sidhi Bus Accident : शिवरानी ने बचाई दो यात्रियों की जान, CM शिवराज ने कहा- पूरे प्रदेश को आप पर गर्व

    Wed Feb 17 , 2021
    सीधी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी में मंगलवार सुबह हुए बस हादसे (Sidhi Bus Accident) में मरने वालों की संख्या 47 हो चुकी है. इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शोक प्रकट किया है. पीड़ितों को सरकार की ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved