ज़रा हटके विदेश

OMG: हेलीकॉप्टर बनाने के लिए गजब का देसी जुगाड़, कार का इंजन लगाकर उड़ाया आसमान में

डेस्क : आपने सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई सारे वीडियो देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, इसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. दरअसल, ब्राजील के एक शख्स ने हेलीकॉप्टर बनाने के लिए एक गजब का देसी जुगाड़ लगाया और कार का इंजन लगाकर उसे आसमान में उड़ा दिया.

कार के इंजन से बना दिया हेलीकॉप्टर
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान रह गए हैं. इस शख्स ने अपनी काबिलियत के दम पर लोगों का दिल जीत लिया है. शख्स ने कार का इंजन लगाकर एक शानदार हेलीकॉप्टर (Helicopter) बना दिया और फिर इस हेलीकॉप्टर को आसमान में उड़ा भी दिया. इस शख्स की अब दुनियाभर में तारीफ हो रही है.


देखते ही देखते हवा में उड़ जाता है हेलीकॉप्टर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक हेलिकॉप्टर को सबसे पहले सड़क पर लाता है. फिर वह इसे सड़क पर चलाने लगता है. इसके बाद देखते ही देखते हेलीकॉप्टर हवा में उड़ जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स ने यह हेलीकॉप्टर Volkswagen Beetle engine से बनाया है.

वीडियो में लिखे गए कैप्शन से मालूम पड़ता है कि शख्स ने कार के इंजन से हेलिकॉप्टर बना दिया. वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर यह वीडियो @MendesOnca नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, ‘इंसान हर उस काम को कर सकता है जिसका वह सपना देखता है.’

Share:

Next Post

हाथ में बनी यह रेखा देती है आर्थिक तंगी का संकेत, नहीं टिकता है पैसा, आप भी जान लें

Sun Dec 12 , 2021
नई दिल्ली. हस्तरेखा शास्त्र (palmistry) के मुताबिक जीवन में सफल (Success) होने के लिए किस्मत के साथ-साथ पैसों का भी अहम स्थान है. इंसान की हथेली में भाग्य, स्वास्थ्य और धन से संबंधित रेखाएं होती है. हथेली की इन रेखाओं को देखकर भविष्य के बारे में पता चलता है. हथेली कुछ रेखाएं जीवन में पैसों […]