इंदौर न्यूज़ (Indore News)

60 कंटेनरों की राहुल यात्रा के लिए खेतों को बनाया मैदान, कारपेट बिछेंगे, रंगोली बनेगी

  • 400 किलोमीटर की प्रदेश यात्रा का रुट तय – बोदरली से होगी शुरू, साप्ताहिक सहित इंदौर में रहेगा चार दिन का रात्रि विश्राम भी

इंदौर। कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी अब मध्यप्रदेश का संशोधित दौरा कार्यक्रम भी तय हो गया है। गुजरात चुनाव प्रचार के चलते प्रदेश के कार्यक्रम में संशोधन हुआ और अब 23 नवम्बर को बोदरली से यात्रा शुरू होगी और फिर बुरहानपुर, खंडवा होती हुई आगे बढ़ेगी। राहुल की यात्रा में 60 कंटेनर इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जिसमें राहुल सहित यात्रा में शामिल लोग रात्रि विश्राम भी करते हैं। इन कंटेनरों को खड़ा करने के लिए खेतों को समतल किया जा रहा है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रहेगी।

राहुल को चूंकि झेड प्लस सुरक्षा हासिल है। लिहाजा पुलिस-प्रशासन ने भी विशेष व्यवस्था की है। अतिरिक्त फोर्स भी बुलाया जा रहा है और एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा स्वागत यात्रा प्रभारी निर्दलीय विधायक सुरेन्द्रसिंह शेरा ने किया है। कई जगह कारपेट बिछाने और जगह-जगह रांगोली सजाने की भी व्यवस्था की जा रही है। खासकर बोदरली से लेकर असीरगढ़ तक रांगोली बनाई जाएगी। वैसे तो 20 नवम्बर को ही भारत जोड़ो यात्रा बोदरली पहुंच जाएगी, लेकिन दो दिन का अवकाश रखा गया है और 23 से ये यात्रा प्रदेश में शुरू होगी, जो लगभग 400 किलोमीटर का फासला तय करेगी।


चल रहे 60 कंटेनरों में ही राहुल सहित उनके स्टाफ और अन्य लोगों के लिए व्यवस्थाएं की गई है। अभी से पोस्टर-बैनर भी कांग्रेसियों ने लगवाना शुरू कर दिए। वहीं कुछ कांग्रेसी कारपेट बिछाने की तैयारी भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने इससे इनकार भी किया है, क्योंकि जबरन भाजपा रेड कारपेट स्वागत के आरोप लगाएगी। 28 नवम्बर को यह यात्रा इंदौर पहुंचेगी और साप्ताहिक अवकाश के साथ चार रात्रि विश्राम भी यहीं रहेंगे। राजवाड़ा, बड़ा गणपति मंदिर जाने, उज्जैन में सभा का आयोजन भी होगा। बाबा महाकाल के दर्शन भी राहुल करेंगे और प्रदेश में प्रवेश के साथ साधु-संतों के साथ माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना करवाने की भी तैयारी की जा रही है।

महाकाल में नया नियम… गर्भगृह में राहुल गांधी के फोटो नहीं खींच सकेेंगे
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 1 दिसंबर को उज्जैन पहुंचने वाली है। इस यात्रा के पहले महाकालेश्वर मंदिर समिति के नए नियम को लेकर कांग्रेस नेताओं ने विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि महाकालेश्वर मंदिर समिति में राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए नया नियम बनाया गया, जिसका उद्देश्य ठीक नहीं है। महाकालेश्वर मंदिर में कलेक्टर ने फोटो लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा नंदी हॉल और गर्भगृह में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी नहीं हो सकेगी। इस आदेश का पालन भी शुरू हो गया। अब महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं की चेकिंग हो रही है। इसी नए नियम का कांग्रेस ने विरोध कर किया। कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति ने भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए यह निर्णय लिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी महाकालेश्वर के दरबार में दर्शन करने के लिए जाएंगे, जिसे देखते हुए नए नियम को शीघ्र लागू करते हुए सख्ती से इसका पालन शुरू कर दिया गया है, जो कि अनुचित है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने के लिए पहुंचे थे, तब वीडियो और फोटोग्राफर उनके साथ मौजूद थे। इसी नियम का पालन राहुल गांधी के महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचने पर भी होना चाहिए।

Share:

Next Post

AAP नेता ने सरनेम के कारण भाजपा प्रवक्ता से जोड़ा अफताब का संबंध, अब लीगल नोटिस का देना होगा जवाब

Wed Nov 16 , 2022
नई दिल्‍ली । भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP spokesperson Shahzad Poonawalla) ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) को लीगल नोटिस (legal notice) भेजा है। आप नेता ने कहा था था कि महरौली हत्याकांड (mehrauli murder case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) का भाजपा प्रवक्ता से संबंध है। आपको […]