बड़ी खबर

पहली बार CAA के तहत 14 लोगों को मिली नागरिकता, केंद्रीय गृह सचिव ने सौंपे सर्टिफिकेट

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने CAA लागू करने के बाद पहले 14 लोगों को इसका लाभ दे दिया है. गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है, बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव ने ऐसे 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र भी सौंप दिए जो बरसों से भारत की नागरिकता पाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे.

नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की अधिसूचना लागू होने के बाद बुधवार को पहली बार 14 लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई. गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी की. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आवेदकों को प्रमाण पत्र सौंपने के साथ ही उन्हें बधाई दी.


केंद्र सरकार ने इसी साल 11 मार्च को नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए को लागू किया था. इस अधिनियम के तहत भारत के तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से सताए गए अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जानी है. हालांकि इस अधिनियम का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जा सकता है जो 31 दिसंबर कया उससे पहले भारत आए हों. अधिनियम के तहत पड़ोसी मुल्कों से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों ने आवेदन किया था.

Share:

Next Post

महाराष्ट्र: न आधार कार्ड, न कोई पहचान, फिर भी स्कूल में मिला दाखिला… 5 लाख बच्चे फर्जी

Wed May 15 , 2024
मुंबई: महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में एक बड़ा खेल चल रहा है. यहां के स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग पांच लाख बच्चे फर्जी हैं. जी हां… इन बच्चों का दाखिला बिना किसी आधार कार्ड किया गया है. राज्य में हर महीने फर्जी छात्रों पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. कमाल की बात […]