चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

खुरई से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे फिर कांग्रेस में शामिल

खुरई (Khurai)। मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान होते ही नेताओं में बैचेनी बढ़ने लगी है। यही कारण है कि टिकट की मंशा लगाए नेता अब एक दूसरे का दामन थामने के लिए जुगत लगा रहे हैं। ऐसा ही खुरई से दिग्ग्ज नेता अरुणोदय चौबे की कांग्रेस में वापसी हो गई। उन्होंने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस को अलविद कहा था। वहीं अब उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजदगी में एक बार फिर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। माना जा रहा है कि उनकी कांग्रेस में वापसी के बाद बुंदेलखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी।



कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर लिखा, “प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे जी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.”

बता दें कि अरुणोदय चौबे के कांग्रेस के इस्तीफा देने के बाद पार्टी के पास खुरई विधानसभा सीट पर कोई बड़ा नाम नहीं था. वहीं कांग्रेस को यहां से किसी मजबूत उम्मीदवार की तलाश थी। ऐसे में अब जब चौबे की कांग्रेस में वापसी हो गई है तो माना जा रहा है कि पार्टी मंत्री भूपेंद्र सिंह के सामने चुनावी मैदान में उतार सकती है।

विदित हो कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में खुरई सीट से बीजेपी के भूपेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी। वे मध्य प्रदेश की सरकार में शहरी विकास और आवास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. दोनों के बीच तीन चुनावी मुकाबले हो चुके हैं। वहीं आने वाले समय में दोनों नेता एक बार फिर चुनाव में आमने-सामने होते दिखाई दे सकते हैं।

Share:

Next Post

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल से घर जाकर मांगी माफी, जानें क्या है मामला

Wed Oct 11 , 2023
शिमला: कांग्रेस के सीनियर नेता जय राम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने मानहानि मामले में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) से माफी मांगी है. हाल ही में चंद रोज पहले जयराम रमेश धूमल के गृहजिला हमीरपुर पहुंचे और उनसे लिखित तौर पर माफी मांगी. बता दें कि […]