देश

चार हादसे, 14 मौतें

– छिंदवाड़ा में कार कुएं में गिरी
– खंडवा में मकान ढहा
– उज्जैन-मुंबई में 6 बच्चे डूबे
गुरुवार।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन और महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुए एक हादसे में 14 लोगों की मौत (Death) हो गई। इनमें से दो घटनाएं पानी में डूबने (Drowning) की तो एक अग्निकांड (Fire) और एक कार दुर्घटना थी।
छिंदवाड़ा (Chingwara) : यहां के तोड़ामऊ गांव में बरातियों से भरी कार कुएं में जा गिरी। कार में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। कुएं पर मुंडेर न होने सेड्राइवर कुआं देख नहीं पाया।


खंडवा (Khandwa) : यहां के गांव बांगरदा में एक किराना दुकान में आग लगी तो उसे बुझाते समय मकान ढह गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मलबे में अब भी 5- 6 लोग दबे हैं।


उज्जैन (Ujjain) : उज्जैन के मताना गांव में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई। यहां 5 दोस्त डेम में नहाने आए थे। 2 युवक तैरकर बाहर आ गए, जबकि 3 के शव निकाले गए।

मुंबई  ( Mumbai): जुहू बीच के पास 4 दोस्त समुद्र में तैरने के लिए गए थे। इस दौरान 1 नाबालिग सहित 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि 1 को सुरक्षित बचा लिया गया।

Share:

Next Post

साफ्टवेयर इंजीनियर को बेल्ट से पीटा, धमकाया, सिर फोड़ा

Thu Jun 16 , 2022
पुलिसवालों की गुंडागर्दी… इंदौर। ठेकेदार (Contractor) भाई के लिए दो पुलिसवालों (Policemen) ने अपने बच्चों (Children) के साथ मिलकर एक साफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) को जमकर पीटा, जिससे उसका सिर फट गया। आरोप है कि उनकी पुलिसिया गुंडागर्दी (Police Hooligandi) थाने में थी। बड़ी मुश्किल से साफ्टवेयर इंजीनियर की ओर से रिपोर्ट दर्ज हुई। प्रितेश […]