बड़ी खबर

फ्रांसीसी नागरिक के घर से 20 मूर्तियां बरामद होने के बाद फ्रांसीसी कनेक्शन की जांच शुरू


चेन्नई । पुडुचेरी में (In Puducherry) ऑरोविले से (From Auroville) एक फ्रांसीसी नागरिक के घर से (From French Citizen’s Home) 20 मूर्तियां बरामद होने के बाद (After 20 Statues Recovered) तमिलनाडु की आइडल विंग पुलिस ने (Idol Wing Police of Tamilnadu) फ्रांसीसी कनेक्शन (French Connection) की जांच शुरू कर दी है (Investigation Begins) ।


पुलिस को खुफिया सूचना को मिली कि एंटीक सामान बेचने वाली एक दुकान तमिलनाडु से चुराई गई कलाकृतियों का सौदा कर रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आइडल विंग ने एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से दुकान की तलाशी लेने का आदेश प्राप्त किया। 11 सितंबर को दुकान की तलाशी के दौरान टीम को फ्रांसीसी नागरिक के शामिल होने का खुलासा हुआ। इसके बाद उसके आवास की तलाशी ली गई और 20 कलाकृतियों को बरामद किया गया। तमिलनाडु आइडल विंग अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस तरह की और तस्करी फ्रांसीसी नागरिकों से हुई है।

आइडल विंग के सूत्रों ने बताया कि एक डीलर ने फ्रांसीसी नागरिक की मदद करने की कोशिश की थी। इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की मंजूरी भी प्राप्त कर ली गई थी। आइडल विंग ने तमिलनाडु के कई हिस्सों से यूरोपीय देशों और अमेरिका में चोरी की गई मूर्तियों की तस्करी से जुड़े मामले का खुलासा किया है। विभाग यूरोप और अमेरिका के विभिन्न संग्रहालयों से चुराई गई कई मूर्तियों को वापस भी लाया है।

आइडल विंग के अधिकारियों के अनुसार, विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि क्या पुडुचेरी और ऑरोविले में कनेक्शन का उपयोग करके विदेशों में इस तरह की और कलाकृतियों की तस्करी की गई थी, जहां बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक रह रहे हैं।

Share:

Next Post

16 से 19 सितंबर तक कनाड़ा में होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन

Tue Sep 13 , 2022
चण्डीगढ़ । कनाड़ा के लिविंग आर्ट सेंटर मिसीसागा में (Canadian Living Art Center in Mississauga) 16 से 19 सितंबर तक (From 16 to 19 September) अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Festival) का आयोजन होगा (Will be Organized), जिसमें देश-विदेश की 104 धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों पर मंथन करेंगी। हरियाणा के […]