बड़ी खबर

सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकती है – पंकज चौधरी


नई दिल्ली । सरकार (Government) जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) पर फैसला ले सकती है (Take a Decision), साथ ही आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लाने पर भी विचार कर सकती है (Can Consider) । वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance) पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने लोकसभा में (In Loksabha) एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी (Gave this Information)। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के वेतन से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।


चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, जिसे एक जनवरी 2026 से लागू किया जा सके’, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि आठवां वेतन आयोग नहीं बनेगा।

 

पंकज चौधरी से पूछा गया कि महंगाई के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए सरकार क्या कर रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आधार पर महंगाई दर की गणना होती है। इसी आधार पर हर छह महीने में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बदलाव किया जाता है।

महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से अधिक है। जून में खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी रही थी. जुलाई महीने के आंकड़े आने अभी बाकी हैं। महंगाई दर के आंकड़े को देखते हुए कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है। सरकार ने मार्च 2022 में डीए में 3 फीसदी का इजाफा किया था।

जैसा कि वित्त राज्य मंत्री ने सदन में बताया कि हर छह महीने में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बदलाव किया जाता है। इस तरह मार्च की बढ़ोतरी के बाद अगस्त में छह महीने पूरे हो गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि सरकार इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकती  है।

Share:

Next Post

डाक से भेज रहे हैं राखी तो रखें इन बातों का ध्यान, पोस्ट ऑफिस ने किया ये इंतजाम

Tue Aug 9 , 2022
जैसलमेर: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन के मौके पर पोस्ट ऑफिस ने मॉनसून को देखते हुए एक अनूठी पहल की है. डाक से भेजी जाने वाली राखियों को मॉनसून की बारिश में भीगने से बचाने के लिए पोस्ट ऑफिस वाटर प्रूफ लिफाफे लेकर आया है, जिससे राखी अब भीगेगी नहीं. 10 रुपये में […]