खेल

गौतम गंभीर ने लगाई धोनी को फटकार, कहा-धोनी है इसलिए नहीं हो रही आलोचना

  • बोले- लीडरशिप करनी चाहिए

नई दिल्‍ली। आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इस सीजन में अपने अभियान का आगाज तो विजयी किया, मगर अपना दूसरा मुकाबला हार गई। मंगलवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेले गए मुकाबले में धोनी की टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद धोनी पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज गौतम गंभीर के निशाने पर आ गए। दरअसल लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सीएसके ने 114 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद 14वें ओवर में एमएस धोनी बल्‍लेबाजी करने मैदान पर आए। टीम को उस समय जीत के लिए 103 रनों की जरूरत थी। एक्‍स्पर्ट का मानना है कि धोनी को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आना चाहिए था। धोनी से पहले सैम कुरेन, ऋतुराज गायकवाड़ आए।

ALSO READ: IPL 2020: विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना

गंभीर ने धोनी के इस फैसले पर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं थोड़ा हैरान था। मुझे समझ नहीं आया कि धोनी नंबर 7 पर बल्‍लेबाजी करने क्‍यों आए। खुद से पहले कुरेन और गायकवाड़ को बल्‍लेबाजी करने क्‍यों भेजा। गंभीर ने कहा कि आपको आगे आकर नेतृत्‍व करना चाहिए और यह आगे आकर नेतृत्‍व करना नहीं है। गंभीर ने कहा कि 217 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जब नंबर सात पर बल्‍लेबाजी करने आए तो मैच खत्‍म हो गया हैं। अकेले फाफ ही संघर्ष करते हुए नजर आए। पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा कि धोनी के आखिरी ओवर के बारे में बात कर सकते हैं, जब उन्‍होंने तीन छक्‍के लगाए। मगर ईमानदारी से इसका कोई फायदा नहीं था।

गंभीर ने कहा कि अगर कोई और कप्‍तान नंबर सात पर बल्‍लेबाजी करने आता, तो उसकी काफी आलोचना होती, मगर ये धोनी हैं और शायद इसीलिए लोग इस बारे में बात नहीं करते। गंभीर ने कहा कि जब आपके पास सुरेश रैना नहीं है, तब आप लोगों को विश्‍वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि सैम कुरेन, गायकवाड, केदार जाधव आपसे बेहतर हैं।

धोनी के बचाव में उतरे सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग

Share:

Next Post

ड्रग मामलाः दो टीवी कलाकारों के घर रेड, दीपिका पर कसा शिकंजा

Wed Sep 23 , 2020
एनसीबी ने बुलाकर पूछताछ की पूछताछ मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सबसे बड़ा बन गया है। एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स हैं जिन पर या तो ड्रग्स लेने का या फिर ऐसी पार्टियों में शामिल होने का आरोप है। अब खबर आ रही है कि एनसीबी बुधवार को […]