देश

गहलोत ने भी हथियार डाले विधायक और आलाकमान करेगा मुख्यमंत्री का फैसला

  • वसुंधरा दौड़ में हैं या नहीं हमें फर्क नहीं पड़ता

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार बनने के बाद विधायक और पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई गुटबाजी और विरोधी लहर नहीं चल रही है। हम सरकार बनाने जा रहे हैं।


गहलोत ने कहा कि गांधी परिवार ने सदैव मुझ पर विश्वास जताया है और मैंने कोशिश की है कि विश्वास पर खरा उतरूं। मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा पद सौंपा जाता, लेकिन उस दौरान जो घटनाएं हुईं उसके लिए आज भी मैं दु:खी हूं। भाजपा में वसुंधरा राजे को सीएम चेहरा घोषित नहीं किए जाने पर गहलोत ने कहा कि यह उनकी पार्टी का फैसला है, हमें इस पर कुछ नहीं कहना है। वसुंधरा दौड़ में रहें या न रहें इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Share:

Next Post

हाई कोर्ट बार चुनाव: कल नाम वापसी, परसों जारी होगी उम्मीदवारों की अंतिम सूची

Tue Nov 7 , 2023
इंदौर। आगामी 22 नवंबर को होने जा रहे हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चार पदाधिकारी तथा पांच कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची जारी कर दी जाएगी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय मिश्रा, निशिथ बिशार्ड के मुताबिक कल नाम वापसी हो सकेगी। परसो […]