आचंलिक

प्रत्याशी के प्रचार वाहन से मासूम हुआ हादसे का शिकार

  • जिला पंचायत सदस्य के प्रचार के लिए निकला था वाहन

रीवा। चुनाव प्रचार के लिए निकले एक वाहन ने मासूम बच्ची की जान ले ली, प्रचार करने में वाहन इतना मस्त रहा, कि वह सड़क पर चल रहे राहगीरों को ही भूल बैठा और उसका यह प्रचार जानलेवा हो गया, बता दें कि जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत हर्दी नंबर-1 गांव में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के प्रचार वाहन से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो 6 वर्षीय मासूम बच्ची सुबह घर के सामने खेल रही थी और तभी तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम को रौंद दिया। हादसे के बाद परिजन दौड़ कर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आनन-फानन में बच्ची को लेकर मऊगंज सिविल अस्पताल के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी शाहपुर पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने प्रचार वाहन को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रचार वाहन जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 30 से भाजपा प्रत्याशी पुष्पा मुद्रिका पटेल का था।

Share:

Next Post

भाजपा सरकार में आम जनता परेशान: रामायण सिंह

Tue Jun 21 , 2022
रीवा। शिवराज सरकार में आम आदमी की बुनियादी मांग- मंहगाई , बेरोजगारी , स्वास्थ्य , शिक्षा के व्यवसायीकरण के चलते आम आदमी का जीवन जीना दुर्लभ हो गया है। नारी उत्पीडऩ के मामले में प्रदेश सरकार अव्वल नंबर पर है । भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाकर समूचे जनता को आग में झोक रही है उपयुक्त आरोप […]