इंदौर न्यूज़ (Indore News)

555 करोड़ के 8 पुलों के साथ 105 करोड़ के चमचमाते स्कूलों की भी सौगात

अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल के साथ टीपीएस योजनाओं के विकास कार्यों सहित निगम की तीन बड़ी सडक़ों का भी भूमिपूजन आज मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा, चुनाव से पहले हजारों करोड़ के विकास कार्य
इन्दौर। आज जहां साढ़े 7 करोड़ से निर्मित किए जा रहे मेट्रो (metro) के पहले चरण में 6 किलोमीटर का ट्रायल रन होना है, वहीं हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों (development works) की सौगात भी आज इंदौर (indore) को मिलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री (chief minister) द्वारा 8 पुलों का भूमिपूजन भी किया जा रहा है, जिनकी लागत 555 करोड़ रुपए है। उसके अलावा 105 करोड़ के चमचमाते सीएम राइज स्कूल (cm rise school) भवनों के भूमिपूजन भी आयोजित किए गए हैं। वहीं इंदौर विकास प्राधिकरण ( indore development authority) द्वारा 28 करोड़ की सागत से जो अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल (international swimming pool)  बनाया है उसका भी लोकार्पण होगा। साथ ही टीपीएस योजनाओं में मास्टर प्लान की सडक़ों के साथ-साथ अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं, जिस पर 475 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे।


विधानसभावार ही आज 800 करोड़ से अधिक की सौगात तो इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा ही दी जा रही है, जिसमें 175 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला डबल डेकर फ्लायओवर भी है, जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लवकुश चौराहा पर किया जाएगा। प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक अभी 4 फ्लायओवरों का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। वहीं मास्टर प्लान की योजना 169बी, 166 और 139 में 70 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। वहीं सीएम राइज स्कूलों के भवनों के निर्माण की जिम्मेदारी भी प्राधिकरण को मिली है। 105 करोड़ की लागत वाले ये 4 स्कूल मूसाखेड़ी, नंदानगर, पाल कांकरिया और शिव नगर में बनाए जा रहे हैं। वहीं टीपीएस के तहत विभिन्न सडक़ों के निर्माण कार्य के भूमिपूजन भी होंगे, जिनकी लागत 475 करोड़ रुपए से अधिक है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला के मुताबिक लवकुश चौराहा पर एक फ्लायओवर प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन है ही। वहीं दूसरा मल्टीलेयर फ्लायओवर का भूमिपूजन भी आज किया जा रहा है और अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल की सौगात भी आज मुख्यमंत्री द्वारा दी जाएगी। आज सिक्स लेन के 6 फ्लायओवरों के भूमिपूजन के साथ तीन रेलवे ओवरब्रिज के भी भूमिपूजन होना है। इन सभी आठ पुलों की लागत 555 करोड़ है, जिसमें देवास नाका, सत्यसांई, आईटी पार्क और मूसाखेड़ी फ्लायओवरों के अलावा रेती मंडी, पोलोग्राउंड और बाणगंगा के समीप लक्ष्मी नगर-गौरी नगर उज्जैन मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण होना है। वहीं नगर निगम द्वारा भी तीन बड़ी सडक़ों के भूमिपूजन होंगे। 146.35 करोड़ से ये सडक़ें बनेंगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक राऊ सर्कल से डीपीएस, अन्नपूर्णा से रिंग रोड और भंवरकुआ चौराहा से तेजाजी नगर के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा आज अहिल्या उद्यान का लोकार्पण होगा, जिसकी लागत 10.42 करोड़ है। वहीं पहले चरण में 93 निजी कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट के देयकों का भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। कुल 400 कॉलोनियों को इसका लाभ दिया जाएगा। दशहरा मैदान पर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन भी रखा गया है।

Share:

Next Post

तीन घंटे में चकाचक कर दी शहर की सडक़ें, भंडारे करने वालों ने सडक़ किनारे फैलाया कचरा

Sat Sep 30 , 2023
इन्दौर। झांकियां निकलने के बाद शहर की सडक़ों को तीन घंटे में सफाई कर्मचारियों ने चकाचक कर दिया, लेकिन कई वार्डों के गली-मोहल्लों में हुए भंडारों के कारण परेशानी ज्यादा हुई, क्योंकि आयोजकों ने भंडारा स्थल के आसपास ही पत्तल, दोने और कचरा पटक दिया था। निगम के कई डंपर लगवाकर कचरा हटवाया गया। गणेश […]