इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सावन माह के सोमवार को खिला ब्रह्मकमल

इंदौर (Indore)। सावन माह के दूसरे सोमवार को इंदौर के स्कीम नंबर 136 के निवासी धर्मेंद्र सक्सेना के घर ब्रह्मकमल खिला। ब्रह्मदेव के प्रिय फूल के खिलने पर इस ब्रह्मकमल के बाद सक्सेना परिवार ने शाम को इसकी पूजा-अर्चना भी की। ढाई साल पहले एक पारिवारिक मित्र के यहां से ब्रह्मकमल का रोपा लेकर आए थे, जिसके बाद कल शाम पहली बार उनके यहां ब्रह्मकमल खिला। आसपास से कई लोग ब्रह्मकमल के दर्शन के लिए भी पहुंचे।


उल्लेखनीय है कि दैवीय माने जाने वाले इस फूल के खिलने का सही वक्त जुलाई-अगस्त ही है। ये खिलता भी एक ही दिन के लिए है, वो भी शाम के वक्त। दूसरा ये कमल के फूल की एक खास किस्म है, जो हिमाचल, हिमालय और उत्तराखंड में पाई जाती है, लेकिन कई लोग इसे घरों में गमलों में भी लगाते है। इसमें कई चमत्कारिक औषधीय गुण भी पाए जाते हैं।

Share:

Next Post

12 थाना क्षेत्रों से एक ही रात में 20 गाड़ियां चोरी

Tue Jul 18 , 2023
1 क्षेत्र से 3 और 6 से 2-2 वाहन उड़ाए चोरों ने इन्दौर (Indore)। शहर में पुलिस कमिश्नरी भी वाहन चोरी पर अंकुश नहीं लगा पाई है, बल्कि रोजाना गाडिय़ां चोरी होने की संख्या बढ़ रही है। कल तो शहर में एक ही रात में एक दर्जन थाना क्षेत्रों से 20 गाडिय़ां चोरी हो गईं, […]