टेक्‍नोलॉजी

अगले साल लॉन्‍च होगी Yamaha की ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, देखें किन खूबियों से होगी लैस

नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता कंपनी Yamaha अगले साल, यानी 2022 में यूरोपीय और एशियाई मार्केट में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। 2019 में हुए टोक्यो मोटर शो में कंपनी ने अपने दो कॉन्सेप्ट स्कूटर – E01 और E02 दिखाए थे और अब, कंपनी का कहना है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (upcoming electric scooters in India) भी इन्हीं दोनों कॉन्सेप्ट पर बनाए जाएंगे। यूं तो इन दोनों कॉन्सेप्ट का डिज़ाइन मोटर शो में दिखाया जा चुका है, लेकिन हम अंतिम प्रोडक्शन मॉडल के डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

Yamaha ने जानकारी दी है कि कंपनी अपने E01 और E02 स्कूटर के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड दो इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल यूरोपीय और एशियाई मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। Mint की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योशीहिरो हिदाका (Yoshihiro Hidaka) ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि यामाहा यूरोप में छोटे ईवी स्कूटरों की पेशकश करेगी, और यूरोप, जापान, चीन, मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड में मिड-साइज़ बाइक पेश करेगी।


इसमें कोई शक नहीं की वर्तमान में, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में Yamaha काफी धीमी रफ्तार से बढ़ रही है। उदारण के लिए, भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट को देखा जाए, तो यहां अभी तक सभी दिग्गज कंपनियां, जैसे कि Bajaj, TVS, Ola, Hero Electric अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी हैं। कई नए स्टार्टअप भी इस मार्केट में धूम मचा रहे हैं। इन सभी कंपनियों द्वारा जारी किए जाने वाले मासिक सेल आंकड़ें भी इस ओर इशारा करते हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है।

फिलहाल कंपनी ने देशों की लिस्ट में आधिकारिक तौर पर भारत को शामिल नहीं किया है, लेकिन देखना होगा कि भविष्य में कंपनी इस ओर अपना रुख करती है या नहीं।

2019 के बाद से E01 और E02 को लेकर यामाहा ने किसी प्रकार की जानकारी रिलीज़ नहीं की है। इन दोनों स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन्स को भी पर्दे के पीछे ही रखा गया है।

Share:

Next Post

भंडारी ब्रिज के बोगदों में शिफ्ट होंगी तीन सब्जी मंडी

Wed Dec 29 , 2021
नगर निगम अफसरों ने सब्जी व्यापारियों को दी समझाइश, राजकुमार, मालवा मिल और पाटनीपुरा मंडी को लेकर नई योजना इंदौर। मिल (mill) क्षेत्र में सडक़ किनारे (roadside) लगने वाली तीन मंडियों (Mandis) को भंडारी ब्रिज (Bhandari Bridge) के बोगदों में शिफ्ट कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए नगर निगम (municipal Corporation) की टीमों […]