व्‍यापार

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम आज भी घटे, जानें आपके शहर में क्या है भाव

नई दिल्ली। गुरुवार को सोने (Gold) की कीमत (Price) में मामूली गिरावट दर्ज की गई। आज एमसीएक्स (MCX) पर सोने के दाम 0.20 फीसदी कम हो गए। इस गिरावट के बाद 24 कैरेट सोने का भाव 49,195 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है।

सोने के साथ-साथ आज चांदी (Silver) की कीमत में भी थोड़ी कमी आई है। चांदी की कीमत 0.43 फीसदी कम होकर 66,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। देश में सोने की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज के कारण अलग-अलग होती है। 


इस तरह से जानें सोने की शुद्धता
आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

Share:

Next Post

Crypto Currency: आभासी मुद्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध संभव नहीं, 10 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश कर चुके हैं भारतीय

Thu Nov 18 , 2021
नई दिल्ली। बिटक्वाइन, ईथर जैसी क्रिप्टोकरेंसी (आभासी मुद्रा) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रिजर्व बैंक की ओर से चिंता जताए जाने के बाद इसके भविष्य पर चर्चा और तेज हो गई है। मामले से जुड़े सरकारी अधिकारियों का कहना है कि भारत में अब क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना संभव नहीं है। इसे निवेश […]