व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: सोने का भाव टूटा, चांदी खरीदने का भी शानदार मौका; जानें आज का ताजा भाव

नई दिल्ली: अगस्त के अंत में रक्षाबंधन का त्यौहार है. अगर आप भी अपनी बहन या भाई को सोने या चांदी से बना कोई तोहफा देना चाहते हैं, तो आपके लिए ये अच्छा मौका हो सकता है. सोने और चांदी के भाव में नरमी देखी जा रही है. इसलिए ये निवेश का बढ़िया अवसर हो सकता है. बीते 10 दिन में सोने के भाव जहां 700 रुपये तक नीचे आए हैं, वहीं चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है.

शनिवार को मुंबई में पर 24 कैरट सोने का भाव सुबह में 59,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दिल्ली में सोने का भाव 59,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत 73,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही. एमसीएक्स पर चांदी का भाव 69,967 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.


सोना टूटा 700 रुपये तक
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने का भाव अगस्त के महीने में जबरदस्त टूटा है. 1 अगस्त को सोने का भाव उछलकर 59,583 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसके बाद से सोने के भाव में लगातार गिरावट देखी गई. 2 अगस्त को ये 59,456 रुपये, 3 अगस्त को 59,271 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. इसके बाद लगातार टूटते हुए सोने का भाव 10 अगस्त को मार्केट में 58,902 रुपये प्रति दस ग्राम और 11 तारीख को 58,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर भाव रहा. इस तरह महज 10 दिन के भीतर ही सोने का भाव 700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुका है.

ज्वैलरी वाले सोने की कीमत इतनी
ज्वैलरी बनाने में सबसे अधिक 22 कैरट सोने का इस्तेमाल होता है. इसका भाव शनिवार को कल वाले लेवल पर ही बना रहा. ये 54,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. ये भाव मुंबई का है. वहीं दिल्ली में भी इसकी कीमत समान है.

Share:

Next Post

राहुल गांधी की तरह राघव चड्डा ने भी बदला X बायो, जानिए गुस्से में क्या लिख दिया

Sat Aug 12 , 2023
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को सदन से निलंबित कर दिया गया है। विशेषाधिकार समिति की जांच रिपोर्ट आने तक वह सदन से निलंबित रहेंगे। राघव चड्ढा पर कई सांसदों ने फर्जी हस्ताक्षर का आरोप लगाया था। राज्यसभा से निलंबित किए जाने के एक दिन बाद AAP नेता ने शनिवार […]