देश

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान भी हुए कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ । पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री चेतन चौहान भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। कोविड-19 के लक्षण दिखने पर हजरतगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में वह स्वास्थ्य जांच के लिये गये थे जहां ट्रूनेट टेस्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुयी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि चेतन चौहान को संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौहान के परिवार के सदस्यों के नमूने लिये गये हैं।

गौरतलब है कि लखनऊ में पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में यहां 202 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी है। राज्य में कोविड 19 से पीड़ित मरीजों की तादाद अब 35 हजार के पार चली गयी है। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये शुक्रवार रात दस बजे से प्रतिबंध लागू किये हैं जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Share:

Next Post

देश में विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत हुआ, रिकार्ड 513 अरब डॉलर पर पहुंचा

Sun Jul 12 , 2020
मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा का भंडार तीन जुलाई को समाप्त हुये सप्ताह में 6.41 अरब डॉलर बढ़कर 513.25 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में यह 506.84 अरब डॉलर पर रहा था। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और स्वर्ण भंडार में बड़ी बढ़ोतरी से विदेशी मुद्रा का देश का भंडार […]