इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रेन डांस करता निकला गोलू का कारवां, सज्जन वर्मा ने कराया पदभार ग्रहण

इन्दौर। शहर कांग्रेस में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए गोलू अग्निहोत्री का मुसलाधार बारिश भी रोक नहीं पाई। बारिश में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह इस तरह उमड़ा कि रैली में रेन डांस करते हुए कार्यकर्ताओं ने जोश दिखाया। गांधी भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण करते ही हुंकार भरते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि हम सब कांग्रेस के सैनिक है, सभी मिलकर आगामी चुनाव में लड़ेंगे और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।

लंबे समय बाद गांधी भवन में भारी भीड़ नजर आई। हालांकि बारिश से बचने के कारण महिलाओं को अव्यवस्था न हो, इसके लिए महिलाओं को पहले ही गांधी भवन में पहुंचा दिया गया था। गोलू ने अपनी पदयात्रा की शुरूआत सिरपुर स्थित निवास से की, जहां दोपहर से ही बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए थे। वहां से राजबाड़ा आकर प्राचीन हनुमान मंदिर पर उन्होंने मत्था टेका और गदा भेंट की। इसके बाद उन्होंने मां अहिल्या को चुनरी औढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान कार्यकर्ता वहीं गोलू का स्वागत करने लग गए तो उन्होंने उन्हें पैदल यात्रा में चलने को कहा। गोलू के समर्थक दूसरी विधानसभाओं से भी उनका स्वागत करने पहुंचे। राजबाड़ा पर एक मंच लगा था, जहां विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया।


गांधीभवन में पूर्व मंत्री सल्जनसिंह वर्मा, सुरेश मिंडा, राजेश चौकसे, छोटू शुक्ला, रमेश उस्ताद, चिंटू चौकसे, अनवर कादरी, अयाज बैग, राजू भदौरिया, अमित पटेल, इकबाल खान, सादिक खान, धर्मेंद्र मौर्य, शेफू वर्मा, बादशाह मिमरोट, सुदामा चौधरी सीमा सोलंकी, अमन बजाज, अफसर पटेल, गिरधर नगर, डॉ अमीनुल खान सूरी, मुबारक मंसूरी, मुकेश यादव, रमीज खान, रीता डांगरे, रविकांत मिश्रा, गुरजोत सिंह गिल, राजा मंदवानी प्रीतम माटा, अमित चौरसिया, इम्तियाज बेलिम, धर्मेंद्र गेंदर, महावीर जैन, मधुसूदन एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं गोलू का स्वागत महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला (डागा), सोनिला मिमरोट, अयाज बेग, सुदामा चौधरी, इरफान शेख, अनवर कादरी, सीमा सोलंकी, अनस अहमद, आशुतोष तिवारी, अमजद खान, राकेश गुप्ता, मो.अजहर, इकबाल खान आदि मौजूद रहे। गोलू ने इस मौके पर कहा कि मेरा उद्देश्य कांग्रेस को मजबूत करना है और इस चुनाव में सभी 9 सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाना है। इसके लिए मुझे आपका सहयोग चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे नियमित उनसे मिलेंगे और संगठन हित में जो भी आवश्यक होगा वह काम करेंगे।

महिला-पुरूष भीगते हुए पहुंचे गांधी भवन, पैर रखने की जगह नहीं बची
गोलू के पदभार के लिए हजारों कार्यकर्ता राजबाड़ा पहुंचे। कल पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस के इतिहास में इतनी तादाद में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता पहुंची कि देखने वाले दंग रह गए। कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यालय पहुंचने से वहां पैर रखने तक की जगह नहीं बची।

Share:

Next Post

G20 शिखर सम्मेलन के बाद दुनिया में फिर बजा भारत का डंका, PM मोदी बने मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर

Sat Sep 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। G20 शिखर सम्मेलन के बाद दुनियाभर में पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व और भारत की सराहना हुई है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप को लेकर दुनिया में एक बार फिर भारत का डंका बजा है। मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल सर्वे में पीएम मोदी (PM […]