बड़ी खबर व्‍यापार

खुशखबरी: पेट्रोल 9.5 और डीजल 7 रुपए सस्‍ता, सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती

नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई पर ब्रेक (brake on inflation) लगाने की केंद्र सरकार ने कोशिश की है और आज पेट्रोल (Petrol)  पर 8 रुपए और डीजल (Disel) पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी (excise duty) घटाने का फैसला किया है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा।

यह जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (brake on inflation) ने बताया कि केंद्र सरकार ने आज पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है साथ ही उज्‍जला योजना के एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की जाएगी।

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स का गणित

पेट्रोल/लीटर (रु.) डीजल/लीटर (रु.)
बेस प्राइस 56.35 57.94
भाड़ा 0.20 0.22
एक्साइज ड्यूटी 27.90 21.80
डीलर कमीशन 3.85 2.69
वैट 17.13 14.12
कुल कीमत 105.41 96.67

बताया जा रहा है कि नए रेट आज रात 12 बजे से लागू होंगे, हालांकि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी। यही कारण कि इसकी शुरूआत केंद्र सरकार ने पहले ही कर दी है। अब राज्‍यों की जिम्‍मेदारी है कि वे भी इस पर कटौती कर आम लोगों को राहत दे।

Share:

Next Post

दूल्हे ने तोड़ी वरमाला तो दुल्हन ने तोड़ दी शादी, हंगामे के बीच जला पुलिस का वाहन

Sat May 21 , 2022
नरसिंहपुर। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात्रि को ठेमी थाना क्षेत्र (Themi police station area) के ग्राम बेदू में विवाह समारोह (Marriage Ceremony in Village Bedu) के वर एवं वधु पक्ष के मध्य किसी बात को लेकर हुई टकराहट ने हंगामे का रूप धारण कर लिया। इस दौरान दुल्हन ने दूल्हे व उसके परिजनों पर दहेज मांगने […]