जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

लौकी खाना है स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद फायदेमदं, जानें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फायदें


हरी सब्जियों में जहां कई लोग लौकी को पसंद करते हैं तो कई नहीं इसकी सब्जी खाने से इतराते हैं लेकिन अगर उन्हें इसके गुणों का पता चल जाए तो शायद वे रोज ही लौकी का सेवन करें। लेकिन आज हमको इस हरी सब्जी के गुणों के बारे में बताते हैं। लौका एक ऐसी सब्जी है जिसमें 95 प्रतिशत पानी होता है, जिससे शरीर में पानी की पूर्ति भी होती है।

कम कैलोरी वाली लौकी को आसानी से पचाया जा सकता है। इसमें फाइबर होता है, ना पचने वाले आहार को भी पचाया जा सकता है। लौकी की तासीर ठंडी होती है और यह हमारे लिवर को दुरुस्त रखती है।

फाइबर युक्त होने से लौकी पेट के कई रोगों के लिए लाभदायक होती है। यह सब्जी अल्सर, पाइल्स और गैस के रोगियों को लिए काफी फायदेमंद सब्जी है। फाइबर होने के कारण लौकी जल्दी पच जाती है और शरीर में गैस की समस्या नहीं होती। अन्य रोगों में लाभप्रद पर्याप्त मात्रा में लौकी की सब्जी का सेवन कब्ज को भी दूर करता है। पेशाब से जुड़ी समस्याओं केइलाज में लौकी फायदा करती है।

अगर पेशाब करते समय किसी को जलन महसूस होती है, तो उसके लिए भी डॉक्टर लौकी या उसका सूप पीना फायदावर्धक बताते हैं। वहीं अगर किसी के लीवर में प्रोबलम है और ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो लौकी खाना उसके लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि कम इसमें कम कैलोरी होती है।

लौकी के बीज का तेल कोलेस्टेरॉल को कम करता है और यह हृदय के लिए लाभप्रद है। लौकी रक्त की नाडिय़ों को भी स्वस्थ बनाती है। लौकी का उपयोग आंतों की कमजोरी, कब्ज, पीलिया, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मधुमेह, शरीर में जलन आदि में बहुत उपयोगी है। इसके अलावा लौकी के जूस पीने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।

लेकिन कई लोगों को लौकी पसंद नहीं होती, इसके लिए वे इसे दूसरी तरह की डिशेज के जरिए भी प्रयोग में ला सकते हैं। जैसे कि लौकी की खीर, रायता, हलवा आदि बना सकत हैं। लौकी की बर्फी भी बेहद स्वादप्रद होती है।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

साल 2021 में दमदार फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द लांच होंगी ये दमदार कारें

Tue Jan 12 , 2021
बीते साल महामारी की वजह से पूरी दुनिया समेत भारत की अर्थव्यवस्था को भी चोट पहुंची जिसमें ऑटोमोबाइल उद्योग भी शामिल है। लेकिन महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से निजी वाहनों की मांग बढ़ी हुई पाई गई। ग्राहक निजी वाहनों के लिए अपना वाहन खरीद रहे हैं। नई […]