बड़ी खबर

संसद में कोरोना विस्फोट के बाद सरकार अलर्ट! नई गाइडलाइंस जारी, कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

नई दिल्ली: संसद भवन (Parliament) में शनिवार को काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए बताया गया है कि छह और सात जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आए.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमित लोगों में राज्यसभा सचिवालय के 65 लोकसभा सचिवालय के करीब 200 और संसद में काम करने वाले 133 लोग संक्रमित हुए थे. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा के चेयरमेन वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने कई दिशानिर्देश जारी किए हैं.

दिशानिर्देशों के मुताबिक, राज्यसभा से जुड़े करीब 65 फीसदी स्टॉफ को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया है. इस दौरान सभी बैठके वर्चुअली की जाएगी वहीं, सभी कर्मचारियों को नियमित अंतराल पर कोरोनावायरस की जांच करवानी होगी दिशानिर्देशों के तहत संसद में कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी पूरी जानकारी ली जा रही है. कोरोना वायरस तेजी से भारत में अपने पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे वायरस के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 327 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा ओमिक्रॉन वेरिएट (Omicron Variant) के भी नए मामले बढ़कर 3,623 हो चुके हैं.


डीओपीटी द्वारी जारी दिशानिर्देश के बारे में केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण गर्भवती महिला कर्मचारियों और दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय आने से छूट दी गई है. हालांकि, उन्हें घर से काम के लिए उपलब्ध रहना होगा और घर से ही काम करना होगा. महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है, जब तक कि उनका इलाका कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं आ जाता है.

वर्क फ्रॉम होम वाले कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से संपर्क में रहना होगा
मंत्री ने आगे बताया कि अवर सचिव के स्तर से नीचे के सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति की वास्तविक संख्या को 50 फीसदी तक सीमित कर दी गई है और बाकी के 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा तदनुसार रोस्टर तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी कार्यालय में नहीं आ रहे हैं और घर से काम कर रहे हैं, वे हर समय टेलीफोन और संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर उपलब्ध रहेंगे.

Share:

Next Post

Weather Update: अगले तीन दिनों तक इन 6 राज्यों में भी बारिश के आसार

Sun Jan 9 , 2022
नई दिल्ली: रविवार को वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक श्रेणी में 90 दर्ज की गई. वहीं शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 132 दर्ज किया गया था. रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे तक दिल्ली का तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया […]