इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

सप्ताह में सिर्फ 5 दिन लगेंगे शासकीय कार्यालय, शनिवार रविवार को होंगे बंद।

  • कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए और क्या निर्णय हुए जानिए…

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में आज  महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं कि समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10 से  शाम 6 बजे तक लगेंगे, शनिवार रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
– प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों  में कल 8 अप्रेल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू व रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
छिंदवाड़ा जिले में कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी आदि उपस्थित थे।


Share:

Next Post

मुस्लिमों से वोट की अपील पर Mamata Banerjee को नोटिस, EC ने 48 घंटे में मांगा जवाब

Wed Apr 7 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल(West Bengal) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मुस्लिमों से वोट करने की अपील को लेकर मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मुश्किल में फंस गई हैं. चुनाव आयोग (election Commission) ने सूबे की मुखिया ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) के खिलाफ नोटिस (Notice) जारी किया है. चुनाव आयोग(EC) ने इस मामले में ममता […]