बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP by-elections: एक लोकसभा-तीन विधानसभा क्षेत्रों में 30 को मतदान, थमा शोरगुल

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक लोकसभा और तीन विधानसभा (one Lok Sabha and three Legislative Assemblies) क्षेत्रों में उपचुनाव (MP by-elections) के लिए आगामी 30 अक्टूबर को मतदान (Voting on 30 October) होगा। इस दिन सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होना है। मतदान की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। इसके साथ ही बुधवार शाम छह बजे से चुनावी शोरगुल थम गया है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार इन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 72 घंटे पूर्व यानी बुधवार, 27 अक्टूबर को शाम छह बजे चुनाव प्रचार-प्रसार थम गया है। अब उम्मीदवार डोर टू डोर जाकर व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। इसमें भी कोविड-19 से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। आयोग के दिशा निर्देशानुसार रात सात बजे से सुबह दस बजे तक प्रचार प्रसार भी नहीं होगा।


उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते खंडवा लोकसभा सीट के साथ ही अलीराजपुर जिले की जोबट, सतना जिले की रैगांव और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें खाली हुई थीं, जहां उपचुनाव हो रहे हैं। यहां 30 अक्टूबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा, जबकि दो नवम्बर को मतगणना होगी। इन क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप निर्वाचन 2021 के लिये साईलेंस पीरियड मतदान समाप्ति के 72 घंटे पूर्व यानी बुधवार शाम छह बजे से शुरू हो गया है। इन क्षेत्रों में 30 अक्टूबर 2021 को सायं छह बजे मतदान समाप्ति तक सभी प्रकार के राजनैतिक प्रचार-प्रसार, रैली, बैठक इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे। क्षेत्र में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के ऐसे समर्थक जो विधानसभा क्षेत्र के निवासी या मतदाता नहीं है, को विधानसभा क्षेत्र में साइलेंस अवधि के दौरान प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

कुल 48 उम्मीदवार मैदान में
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें खंडवा संसदीय क्षेत्र में 16 उम्मीदवार, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से दस, रैगांव विधानसभा क्षेत्र से 16 और जोबट विधानसभा क्षेत्र से छह उम्मीदवार उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

सुबह 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक होगी वोटिंग
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि प्रदेश के 28-खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ तीन विधानसभाओं 45-पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी, 62-रैगांव (अजा) जिला सतना एवं 192-जोबट (अजजा) जिला अलीराजपुर की रिक्त सीटों पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में 30 अक्टूबर 2021 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान संबंधी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

उन्होंने बुधवार देर शाम जारी अपने बयान में बताया कि कोविड-19 के सुरक्षा उपायों एवं मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्था के बारे में मतदाताओं को तथा अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों को कोविड-19 के निर्देशों के पालन के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति, जो अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2021 को अपनी 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वह इस निर्वाचन में अपना मतदान कर सकेंगे।

मतदाता संख्या
खण्डवा संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 68 हजार 805, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 98 हजार 542, रैगांव (अजा) में 2 लाख 7 हजार 443, जोबट (अजजा) में 2 लाख 75 हजार 214 मतदाता हैं। इस प्रकार कुल 26 लाख 50 हजार 4 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जायेगा।

मतदान केन्द्र
खण्डवा संसदीय क्षेत्र में 2908, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में 306, रैगांव (अजा) में 313 और जोबट (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 417 कुल 3944 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मतादाधिकार का उपयोग कर सकेंगे। कुल 3944 मतदान केन्द्रों में से 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। आयोग द्वारा 874 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग और 361 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जावेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधाएँ (AMF) उपलब्ध कराई गई हैं।

ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट
एक लोकसभा एवं 3 विधानसभा उप निर्वाचन के लिये रिर्जव सहित कुल 10 हजार 27 बीयू, 5517 सीयू एवं 5,886 व्हीव्हीपेट का उपयोग हो रहा है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र एवं रैगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 से अधिक उम्मीदवार होने से यहाँ 2 बैलेट यूनिट का उपयोग हो रहा है। मतदाता अपने पसंदीदा अभ्यर्थी को डाले गये मत की पुष्टि मतदान प्रकोष्ट में उपलब्ध VVPAT पर पर्ची देखकर कर सकेंगे।

पहचान हेतु वैकल्पिक दस्तावेज
निर्वाचन में कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे इसके लिये आयोग द्वारा मतदाताओं की पहचान स्थापित करने हेतु EPIC के अतिरिक्त 11 प्रकार के अन्य दस्तावेजों को भी मान्य किया गया है, जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम योजना मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारत के रजिस्टार जनरल (RGI) द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्रीय/राज्य शासन/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सासंद/विधायक/विधान परिषद के सदस्य को जारी आधिकारिक पहचान-पत्र हैं।

कानून व्यवस्था
राज्य के खंडवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं पृथ्वीपुर, रैगांव एवं जोबट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26 अक्टूबर, 2021 तक कुल 16 हजार 338 लायसेंसी हथियार, 332 गैर लायसेंसी हथियार जमा किए गए, 2170 गैर-जमानती वारंट तामील कराये गए, 85 नाके पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए, 24 वल्नरेबेल हेमलेट की पहचान की गई।

जप्ती कार्यवाही
उप निर्वाचन में व्यय निगरानी में 4 करोड़ 16 लाख 72 हजार रुपये नगद जप्ती की कार्यवाही की गई। आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा 39914.5 बल्क लीटर मदिरा एवं 223278 बल्क लीटर मादक पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य राशि एक करोड़ 81 लाख 79 हजार रुपये जप्ती की कार्यवाही की गई। साथ ही 28.95 कि.ग्रा गांजा/अफीम पकडी गई जिसका अनुमानित मूल्य राशि 76 हजार 500 रुपये एवं अन्य जप्ती – जिसका अनुमानित मूल्य 88 लाख 94 हजार की कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 6 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक की जप्ती की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: ट्विटर की चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं कमलनाथ : शिवराज

Thu Oct 28 , 2021
सतना/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मैं विकास के लिए घोषणा करता हॅू, तो कमलनाथ ट्वीट करते हैं-मामा बहुत घोषणा करता है। कमलनाथ जी, जो वीर होता है, वहीं घोषणा करता है और उसे पूरा करता है। मैंने कोठी को तहसील बनाने की घोषणा की, आज कोठी तहसील है। […]