भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सरकार संवेदनशीलता से कर्मचारियों के हित में निर्णय करेगी: कमल पटेल

  • कृषि मंत्री ने खत्म कराई मंडी बोर्ड कर्मचारियों की हड़ताल

भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आज मंडी बोर्ड कार्यालय में मंडी बोर्ड के संयुक्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ शीघ्र ही उनके हित में निर्णय लेगी। इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सरकार मंडी के समस्त कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारिक स्तर पर चर्चा कर उनके हित में निर्णय करेगी।
पटेल ने बैठक में कहा कि मंडी बोर्ड के कर्मचारियों की मांगों के संबंध में 15 दिन के आवश्यक अधिकारिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी ।किसी भी कर्मचारी को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनके हित में निर्णय लेगी।

Share:

Next Post

जिनके घर टूटे हैं, वे चिंता न करें जैसा बना था वैसा बनाकर देंगे

Mon Sep 7 , 2020
मुख्यमंत्री चौहान ने बाढ़ पीडि़तों को सहायता दिए जाने के संबंध में बैठक ली भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गत दिनों प्रदेश में आई भीषण बाढ़ से प्रदेश में जनहानि नहीं हुई है, परंतु प्रभावितों के घर, सामान आदि की अत्यधिक हानि हुई है। कई गांवों में तो पूरे के पूरे […]