उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

राज्यपाल गेहलोत ने बीमा अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

नागदा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एलिम्को कम्पनी द्वारा सीएसआर फण्ड से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत बीमा हॉस्पिटल पहुंचे। बीमा अस्पताल में लाखों की लागत से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट के कुप्रबंधन पर डॉ. गेहलोत नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्लांट के प्रबंधन में लापरवाही बरती जा रही है। निरीक्षण के दौरान भी ऑक्सीजन प्लांट पर धूल एवं गंदगी साफ़ तौर पर देखी गई।


कुप्रबंधन से नाराज डॉ. गेहलोत ने मौके पर अधिकारी को जमकर लताड़ लगा दी। गौरतलब है कि डॉ. गेहलोत ने ही केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहते हुए नागदा में ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी थी। राज्यपाल डॉ. गेहलोत द्वारा प्लांट के निरीक्षण के दौरान सुल्तानसिंह शेखावत, बहादुरसिंह चौहान, दिलीप शेखावत, पंकज मारू, सीएम अतुल, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, श्रीमती विमला चौहान, राजेश धाकड़, पूनमचंद गेहलोत आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

PM Modi की तारीफ... विस्तारीकरण के काम देखें

Sat Nov 6 , 2021
मुख्यमंत्री ने कहा गोवर्धन पूजा से मिलता है पर्यावरण संरक्षण का संदेश : 10 पुत्रों के बराबर होता है एक पेड़ उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दीपावली के दूसरे दिन शहर आए। यहाँ उन्होंने महाकाल का पूजन किया और इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केदारनाथ धाम के विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन […]