बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

प्रधानमंत्री से मिले मप्र के राज्यपाल, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने बुधवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल पटेल ने प्रधानमंत्री से प्रदेश में स्किल सेल मिशन सहित प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।


राज्यपाल पटेल ने संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

राज्यपाल पटेल ने बुधवार देर शाम ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर राष्ट्रीय स्तर पर स्किल सेल मिशन गठन के द्वारा जनजातीय समुदाय के लिए किये जा रहे अभूतपूर्व और संवेदनशील प्रयासों के प्रति उनका आभार ज्ञापित किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

झाबुआ : सड़क हादसे में तीन की मौत व दो घायल

Thu Feb 9 , 2023
झाबुआ (Jhabua)। जिले के थांदला थाना क्षेत्र अंतर्गत समीप ग्राम बोरवां में बुधवार देर शाम अज्ञात भारी वाहन (unknown heavy vehicle) ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर (Heavy collision between two bikes) मार दी। इस हादसे में बाइकों पर सवार तीन लोगों की मौके (Chances of three people riding on bikes) पर ही मौत हो […]