देश मध्‍यप्रदेश

सागर : संत रविदास महाकुंभ से लौटे 25 लोगों को फूड पाइजनिंग

सागर (saagar)। सागर में बुधवार को आयोजित संत रविदास महाकुंभ (Saint Ravidas Mahakumbh) में शामिल होकर लौटे 25 यात्री फूड पाइजनिंग (25 passengers food poisoning victim) का शिकार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है। यह सभी ग्राम खैराना बैदवारा से गए थे।


सागर में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को दोपहर में महाकुंभ का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। जिले के सभी ब्लाकों से हितग्राहियों, कार्यकर्ताओं को बसों से सागर भेजा गया था। रहली से भी बड़ी संख्या में लोग सागर पहुंचे थे। इनमें ग्राम खैराना वैदवारा के करीब 45 लोग बस में सवार होकर गए थे। कार्यक्रम में सभी यात्रियों ने खाना खाया। खाने के बाद जब यात्री रहली वापस आ रहे थे, तभी बीच रास्ते में आधे से अधिक यात्रियों को उल्टी होने लगी। हालात बिगड़ते देख सभी यात्रियों को रहली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डा बसंत नेमा, गजेंद्र प्रताप सिंह ने तत्परता से इलाज किया। जानकारी लगते ही तहसीलदार संदीप तिवारी, पटवारी राजेंद्र प्रजापति अस्पताल पहुंचे और बीमारों का हालचाल जाना।

नगरपालिका अध्यक्ष देवराज सोनी भी अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल जाना। मरीज राजेश खैराना ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गए थे। वहां पर हम सभी ने पूड़ी और आलू की सब्जी और मूली खाई। जिसके बाद से कार्यक्रम के दौरान ही एक-दो लोगों को पेट दर्द की शिकायत होने लगी थी। जब हम सभी कार्यक्रम के बाद रहली लौट रहे थे तो बीच रास्ते में बस के लगभग अधिकांश लोगों को पेट दर्द और उल्टी होने लगी।

इस संबंध में एसडीएम गोविंद दुबे ने कहा कि लोगों ने खाने के बारे में बताया है। बचे हुए खाने के पैकेट जब्त कर लिए गए हैं। सभी की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री से मिले मप्र के राज्यपाल, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

Thu Feb 9 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने बुधवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल पटेल ने प्रधानमंत्री से प्रदेश में स्किल सेल मिशन सहित प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा […]