भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राज्यपाल पटेल ने कहा… जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता का आधार है प्रबंधन

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि व्यावसायिक, सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता का आधार प्रबंधन है। देशवासियों के विकास की गतिविधियों में साधन, संसाधनों में उपयुक्त समन्वय और विकास योजनाओं के निर्माण में प्रबंधकों की सहभागिता राष्ट्र समाज की ताकत है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा और उद्योग का क्षेत्र समाज के विकास के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसका समाज के विभिन्न अंगों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना के साथ प्रबंधन किया जाना चाहिए। राज्यपाल पटेल कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी.एम.ए. विजनरी अवार्डस 2022 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।



पटेल ने कहा है कि उत्पादन के साधनों को उत्पाद बनाने वाला जीवनदायी तत्व प्रबंधन है, जो उत्पादन प्रक्रिया का नेतृत्व करता है। व्यवसायिक उद्यम, संगठन की उपयोगी गतिविधियों का नेतृत्व कर कार्य बल को गतिशीलता देता है। जरूरी है कि प्रबंधन की समस्त क्रियाएँ मानवीय विकास और व्यक्तियों की कार्य-कुशलता में वृद्धि द्वारा राष्ट्र, समाज के सर्वांगीण विकास में योगदान दें। उन्होंने भोपाल मैंनेजमेंट एसोसिएशन को सम्मान समारोह आयोजन के लिए बधाई दी।

Share:

Next Post

दो बुजुर्ग नेताओं के सहारे युवा कांग्रेस का सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन

Thu May 12 , 2022
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ ने की ज्यादा संख्या में आने की अपील महंगाई, बेरोजगारी, आदिवासी अत्याचार को लेकर एकजुट हो रहे युवा भोपाल। प्रदेश कांग्रेस का जिम्मा अभी भी दो बुजुर्ग नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के कंधों पर है। इन्हीं नेताओं के सहारे आज युवा कांगे्रस शिवराज एवं मोदी सरकार […]