बड़ी खबर

सरकार ने ईडी के निदेशक एस के मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) के निदेशक एस के मिश्रा (Director SK Mishra) का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा (term extended one year) दिया है। ये लगातार तीसरी बार है, जब संजय कुमार मिश्रा को सेवा विस्तार दिया गया है।

सरकार की ओर से गुरुवार को जारी एक आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ईडी के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल में एक साल की अवधि (18 नवंबर 2022 से 18 नवंबर 2023 तक) के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी है। मिश्रा की नियुक्ति 19 नवंबर, 2018 को ईडी के निदेशक के रूप में की गई थी। ईडी निदेशक के रूप में यह उनका पांचवां साल होगा।


दरअसल, केंद्र सरकार ने पिछले साल एक अध्यादेश लाई थी जिसमें ईडी और सीबीआई के निदेशकों का कार्यकाल दो साल की अनिवार्य अवधि के बाद तीन साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस अध्यादेश लाने के कुछ दिनों बाद 17 नवंबर को दूसरी बार ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 18 नवंबर, 2022 तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि 60 वर्षीय संजय कुमार मिश्रा आयकर (आईटी) कैडर के 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं। सरकार ने 19 नवंबर, 2018 को उन्हें ईडी का निदेशक नियुक्त किया था। सरकार ने लगातार तीसरी बार उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है। ईडी, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत काम करता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कैसा रहेगा शुक्रवार का राशिफल

Fri Nov 18 , 2022
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944सूर्योदय 06.29, सूर्यास्त 05.23, ऋतु – शीत अगहन कृष्ण पक्ष दशमी, शुक्रवार, 18 नवम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज का […]