विदेश

ग्रीस Boat Accident: अब तक 290 पाकिस्तानियों की मौत, पीड़ित बोले- जानबूझकर डुबाया गया

एथेन्स (Athens)। बीते बुधवार को ग्रीस (Greece boat accident) में हुए एक दर्दनाक नाव हादसे में 290 से ज्यादा पाकिस्तानियों (290 Pakistanis died) की जान चली गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नाव में 400 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) सवार थे. इसमें सिर्फ 12 पाकिस्तानी ही बच पाए हैं। नाव पर सवार प्रवासियों में से 500 से ज्यादा अभी भी लापता हैं। नाव हादसे में बचे प्रत्यक्षदर्शियों ने ग्रीस कॉस्टगार्ड पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

ग्रीस नाव हादसे को लेकर हर एक दिन चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है। दो दिन पहले एक ब्रिटिश अखबार की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नाव हादसे के बारे में जो जानकारियां सामने आ रही हैं, उससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या ग्रीस कोस्टगार्ड (Greece Coastguard) इस हादसे में अपनी भूमिका को छुपाने की कोशिश कर रहा है? वहीं, पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नाव हादसे में बचे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव को जानबूझकर डूबने दिया गया. ग्रीस के तट पर हुए इस नाव हादसे के लिए पाकिस्तानियों (Pakistanis) ने ग्रीस के कोस्टगार्ड को दोषी ठहराया है।


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह जहाज सैकड़ों लोगों को लेकर जा रहा था और इसे जानबूझकर डुबाया गया. पीड़ितों का कहना है कि ग्रीस कोस्टगार्ड के पास बचाने के पर्याप्त संसाधन मौजूद थे. लेकिन उन्होंने मदद नहीं की। दो दिन पहले ‘द गार्जियन’ के रिपोर्ट में कहा गया था कि नाव हादसे में बचे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पाकिस्तान के सैकड़ों नागरिकों को जबरन जहाज के सबसे खतरनाक हिस्से में से एक निचली डेक में बैठने पर मजबूर किया गया था।

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि हादसे में बचे प्रत्यक्षदर्शियों की कहानी ग्रीस के अधिकारियों के अमानवीय रवैये को उजागर करता है, जिसके कारण यह भयानक त्रासदी हुई. ग्रीस में हुए इस हादसे के बारे में अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है कि डूबने वाली नाव पर कितने लोग सवार थे। एक अनुमान के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस नाव पर 700 से अधिक लोग सवार थे. इसमें 400 से ज्यादा पाकिस्तानी थे. पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 298 पाकिस्तानियों की मौत हुई है।

हादसे में बचे दो प्रत्यक्षदर्शियों में से एक ने कहा, “उन्होंने (ग्रीस के कोस्टगार्ड) यह (नाव डुबाने का काम) एक उद्देश्य के तहत किया है. उन्होंने इसे डूबने दिया. वहीं, एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हम पांच दिन तक नहीं डूबे… तो अचानक क्यों डूबे? उन्होंने कहा कि जहाज का इंजन खराब हो गया था, उसके बावजूद हमलोग लगभग एक सप्ताह सुरक्षित थे.

हादसे में बचे एक पाकिस्तानी ने कहा, “छठी रात मैंने समय चेक किया. उस वक्त रात के 2:15 बज रहे थे. लगभग 10 मिनट बाद नाव डूब गई. वहीं, एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह नाव डूब गई क्योंकि उन्होंने एक माउंड रस्सी को नाव में फेंक दिया था.

हादसे में बचे पीड़ितों में से एक ने आरोप लगाया कि जिस जगह नाव डूबी, उस स्थान पर दो स्पीड बोट, एक कार्गो बोट और एक रिसीविंग जहाज था. इसके बावजूद उन्होंने मदद नहीं की।

जानबूझकर खतरनाक एरिया में बैठायाः प्रत्यक्षदर्शी
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पाकिस्तानियों को निचली डेक में बैठने के लिए मजबूर किया गया. वहीं, अन्य देश के नागरिकों को ऊपरी डेक में बैठने की अनुमति दी गई थी. ऊपरी डेक में बैठने वाले लोगों के नाव डूबने के बाद बचने की संभावना अधिक थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जीवित बचे 78 लोगों में से केवल 12 ही पाकिस्तानी हैं।

Share:

Next Post

PM Modi's US visit: अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा भारत, चीन को दिया कड़ा संदेश

Wed Jun 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा (America trip) कई मायने में महत्वपूर्ण है। यात्रा के नतीजे चीन (China) के लिए साफ संदेश होंगे कि भारत (India) रक्षा क्षेत्र में अपनी ताकत (Increased strength in defense sector) बढ़ा रहा है। वहीं, यूक्रेन मुद्दे पर भारत अपने रुख पर […]