देश

पुंछ में पूर्व विधायक के घर के पास मिला ग्रेनेड, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर  (Jammu and Kashmir)  । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम (Choudhary Muhammad Akram) के आवास के बाहर गुरुवार शाम एक ग्रेनेड (grenade) मिला है जिससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। यह जानकारी पूर्व विधायक के बेटे ने दी दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार की रात सुरनकोट तहसील के लसाना गांव में स्थित उनके मकान में विस्फोट हुआ था। उनका परिवार विस्फोट के दौरान छर्रों से बाल बाल बचा था। इस दौरान कई कमरों की छत छर्रों से भर गयी थीं तभी से पूर्व विधायक का पूरा परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है!


सुरनकोट से पूर्व विधायक और गुर्जर समुदाय के प्रतिष्ठित नेता चौधरी मोहम्मद अकरम के पुत्र शौकत ने संवाददाताओं को बताया कि मैं किसी की शोक सभा में गया था। इसके बाद घर से फोन आया कि मकान के पास से एक ग्रेनेड मिला है। उन्होंने बताया कि ग्रेनेड हमारे मकान की चहारदीवारी के पास था पड़ा हुआ था।
पूर्व विधायक के पुत्र शौकत ने कि घर के पास ग्रेनेड मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी। इसके बाद से पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।

Share:

Next Post

हैदराबाद में 'Q फीवर' के बढ़े मामले, कसाइयों को बूचड़खानों से दूर रहने की सलाह

Fri Jan 27 , 2023
हैदराबाद (Hyderabad) । तेलंगाना (Telangana) में क्यू फीवर (Q Fever) के बढ़ते मामले आने के बाद कई कसाइयों को शहर में बूचड़खानों से दूर रहने के लिए कहा गया है. आम तौर पर मवेशियों और बकरियों से फैलने वाले इस जीवाणु संक्रमण के कारण मरीजों को बुखार, थकान, सिरदर्द, सीने में दर्द और दस्त जैसे […]