भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कारोबारियों के यहां दो करोड़ से अधिक के GST कर की चोरी उजागर

भोपाल। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा भोपाल और इंदौर में भवन निर्माण और आयरन स्टील के कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम को प्राथमिक रूप से लगभग 10 करोड़ से अधिक अपवंचित टर्नओवर उजागर हुआ है। इसमें लगभग दो करोड़ से अधिक की जीएसटी के कर की चोरी संभावित है। इस पर नियमानुसार कर/शास्ति की कार्रवाई की जा रही है। इन कारोबारियों के इनवर्ड-आउटवर्ड आपूर्ति के प्राथमिक परीक्षण के दौरान यह तथ्य मिले हैं कि इनकी आपूर्ति चेन में अन्य कारोबारियों द्वारा भी कर चोरी की जा रही है। वाणिज्यिक कर विभाग की टीम ने भोपाल और इंदौर के लगभग नौ करदाताओं के खिलाफ जीएसटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इनमें भोपाल के स्काय उज्जवला बिल्डर्स एंड डेवलपर्स अब्दुल अकील खान, ए एंड ए रीगालिया एस्टेट शमीम खान, लेकलैंड बिल्डर्स डेवलपर्स वासिक हुसैन खान, शारिक मोहम्मद खान, अखलाक हुसैन खान, संतोष मैथिल कंस्ट्रक्शन के संतोष कुमार के यहां छापामार कार्रवाई की है। इसी तरह इंदौर के मोहम्मद रफीक स्क्रेप टैडर्स के इशाक खान, रफीक खान, इंडिया बोतल हाउस के मोहम्मद नईम, जमील अंसारी, मेटालिका फर्नीचर निर्देशक अमित मंडलोई, अदनान राजा, फोब्र्स इंडस्ट्रीज के शाहिद अंसारी ओर हर्ष पेट इंडस्ट्रीज के अर्पित शारदा के यहां कार्रवाई की गई है।


रीयल एस्टेट कारोबारियों के यहां यह अनियमितताएं मिली
छापामार कार्रवाई के दौरान रीयल एस्टेट कारोबारियों के यहां उनके द्वारा कर मुफ्त आपूर्ति दर्शाई गई है। इसके अनुपात में क्रेडिट का रिवर्सल न किए जाने के संबंध में प्राथमिक रूप से अनियमितताएं मिली है। बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के यहां सेल एग्रीमेंट प्राप्त हुए हैं। इनमें बिल्डरों द्वारा समय पर एवं सही जीएसटी चुकाया गया है या नहीं इसका परीक्षण किया जा रहा है। कुछ कारोबारियों द्वारा क्रय लेजर में उपलब्ध क्रेडिट की तुलना में अधिक क्रेडिट क्लेम कर कम कर जमा किया गया है। रीयल एस्टेट प्रोजेक्टस में हाई टैक्स रेट कमोडिटी (सीमेंट, सेनेटरी आदि) का अधिक खरीदी दिखाकर गलत क्रेडिट क्लेम कर अपनी कर देयता का भुगतान इसके माध्यम से किया जाना प्रतीत हो रहा है।

Share:

Next Post

भोपाल में तीन दिन सत्ता, संगठन और संघ को टिप्स देंगे होसबोले

Sun Nov 27 , 2022
भाजपा के साथ संघ भी आया चुनावी मोड में लाल परेड मैदान में होगा संघ का बड़ा आयोजन, दो हजार स्वयं सेवकों के साथ होगा दंड प्रदर्शन भोपाल। मप्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के साथ ही आरएसएस भी चुनावी मोड में आ गया है। एक तरह संघ के स्वयंसेवक […]