भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल में तीन दिन सत्ता, संगठन और संघ को टिप्स देंगे होसबोले

  • भाजपा के साथ संघ भी आया चुनावी मोड में
  • लाल परेड मैदान में होगा संघ का बड़ा आयोजन, दो हजार स्वयं सेवकों के साथ होगा दंड प्रदर्शन

भोपाल। मप्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के साथ ही आरएसएस भी चुनावी मोड में आ गया है। एक तरह संघ के स्वयंसेवक पहले से ही सक्रिय हो गए हैं, वहीं संघ का बड़ा आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के कई पदाधिकारी शामिल होंगे। इस अवसर पर संघ के नेता सत्ता, संगठन और संघ को चुनावी टिप्स देंगे और आगे की रणनीति का खाका तैयार करेंगे।
2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए मप्र में संघ सक्रिय हो गया है। 11 दिसंबर को राजधानी के लाल परेड मैदान में संघ का बड़ा आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश भर के दो हजार से अधिक स्वयंसेवक शामिल होंगे। इसके साथ ही संघ के सहायक संगठनों के साथ बैठकें करने के अलावा दंड प्रदर्शन कार्यक्रम में भी होसबोले शामिल होंगे। संघ के सर कार्यवाह के प्रवास को देखते हुए मोहल्लों से ऐसे स्वयंसेवकों की टीम तैयार की जा रही है, जो इस कार्यक्रम के लिए पूरी तरह फिट हों। दंड प्रदर्शन कार्यक्रम में युवा संघ का शक्ति प्रदर्शन करेंगे। संघ ने बस्तियों में संघ के स्वयंसेवकों की टीम तैयार करने का निर्णय लेने के बाद अब यहां नियमित शाखा लगाने का काम तेज कर दिया है। संघ के सर कार्यवाह भोपाल में संघ के अनुषांगिक संगठनों की वन टू वन बैठक लेंगे।

भाजपा और संगठनों के तालमेल पर होगी चर्चा
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले 11 दिसम्बर से तीन दिनी प्रवास पर भोपाल में रहेंगे। हौसबोले भाजपा समेत संघ से जुड़े अनुषांगिक संगठनों के साथ समन्वय बैठक लेंगे। इसमें सत्ता से समन्वय पर भी चर्चा होगी। हौसबोले भाजपा के कुछ आला नेताओं से अलग से भी मुलाकात कर सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आरएसएस प्रमुख जबलपुर आए थे। यहां उन्होंने संघ के वरिष्ठ नेताओं के अलावा अनुषांगिक संगठनों के नेताओं से भी चर्चा की है। भागवत की प्रदेश यात्रा के बाद अब हौसबोले राजधानी आ रहे हैं। प्रदेश में सत्ता और संगठन के चुनावी तैयारियों में लगे होने के बीच हौसबाले की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार्यवाह संघ के दो दर्जन से अधिक अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों के साथ समन्वय बैठक करेंगे। इसमें भाजपा के शीर्ष संगठन नेता भी शामिल होंगे।

आगामी तीन महीनों की कार्ययोजना बनेगी
हौसबोले की पिछली राजधानी यात्रा संघ पदाधिकारियों से मेल मुलाकात और बैठकों तक ही सीमित रही थी पर इस बार वे ज्यादा से ज्यादा लोगों से चर्चा करेंगे। वे इन अनुषांगिक संगठनों के एक साल के कामकाज और आगामी तीन महीनों की कार्ययोजना पर भी बात करेंगे। इसके साथ ही प्रबुद्ध नागरिकों के साथ उनके संवाद का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान लाल परेड ग्राउन्ड पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर संघ का नगर में एक पथसंचलन भी निकलेगा जो विभिन्न रास्तों से होता हुआ लाल परेड ग्राउन्ड पर समाप्त होगा।


परंपरागत वोट बैंक पर नजर
प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भाजपा के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ समन्वय बैठक भी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक अनुसूचित जाति, जनजाति और कोर वोटरों को लेकर बात होगी। जो पिछले चुनाव में भाजपा का साथ छोड़ गए थे। अब फिर से उनका दिल कैसे जीता जाए बैठक में इस पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि विगत महिलों में दिल्ली में हुई समन्वय बैठक में भाजपा नेताओं से राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति के वोटर्स के बीच काम करने को कहा गया था। मप्र में यह भाजपा के परंपरागत वोटर माने जाते थे, लेकिन पिछले चुनाव( 2018) के विधानसभा चुनाव में ये वोटर्स भाजपा का साथ छोड़ कर चले गए थे। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से भी फीडबैक दिया जाएगा कि किन क्षेत्रों में भाजपा को ज्यादा काम करने की जरूरत है। सूत्रों का कहना है की सत्ता और संगठन के पदाधिकारियों को संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मप्र में 2023 के विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा को हार्डकोर हिंदुत्व के एजेंडे के साथ चुनाव में उतरने के लिए रणनीति बताएंगे।

Share:

Next Post

हाइब्रिड आतंकवादियों के 100 से अधिक मॉड्यूल को नष्ट कर दिया गया - डीजीपी दिलबाग सिंह

Sun Nov 27 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (Jammu-Kashmir DGP) दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने कहा कि हाइब्रिड आतंकवादियों (Hybrid Terrorists) के 100 से अधिक मॉड्यूल (Over 100 Modules) को नष्ट कर दिया गया (Destroyed)। उन्होंने कहा कि हाइब्रिड आतंकवादियों को पूरी तरह खत्म करने की जरूरत है । कश्मीर में हाईब्रिड आतंकवाद सुरक्षा बलों के लिए […]