इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक हजार से अधिक लोकेशनों पर बढ़ेगी 10 फीसदी से अधिक गाइडलाइन

जिला मूल्यांकन समिति की कल पहली बैठक, प्रस्ताव पर निर्णय के बाद बुलाएंगे दावे-आपत्तियां, गत वर्ष से अधिक अब तक 1850 करोड़ मिला राजस्व भी

इंदौर। आगामी वित्त वर्ष के लिए इंदौर जिले (Indore District) की नई गाइडलाइन (new guideline) तैयार की जा रही है। लगभग एक हजार ऐसे लोकेशन चिन्हित की गई है जहां पर चालू वित्त वर्ष की तुलना में 10 फीसदी से अधिक स्टाम्प ड्यूटी में प्रस्तावित की जाएगी। कल जिला मूल्यांकन समिति की पहली बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी, जिसमें प्रस्तावित गाइडलाइन पर चर्चा के बाद दावे-आपत्तियों को बुलाने की प्रक्रिया की जाएगी, उसके निराकरण के बाद केन्द्रीय मूल्यांकन समिति को भोपाल को ये प्रस्ताव भेजे जाएंगे।


इंदौर में बीते एक साल से अचल सम्पत्तियों के कारोबार में अच्छी-खासी तेजी आई, जिसके परिणाम स्वरूप स्टाम्प ड्यूटी से होने वाली आय में भी इजाफा हो गया है। अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन बालकृष्ण मोरे के मुताबिक कल तक 1850 करोड़ रुपए का राजस्व मिल चुका है, जो कि गत वर्ष के कुल राजस्व 1836 करोड़ से अधिक है और अभी तो मार्च के 18 दिन बचे हैं और शनिवार-रविवार अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे और रजिस्ट्रियां होंगी। 135 नई कॉलोनियों में भी जहां गाइडलाइन तय की जाएगी, तो ऐसे लगभग 900 स्थान चिन्हित हुए हैं जहां पर गाइडलाइन से अधिक दरों पर रजिस्ट्रियां हुई हैं। ऐसी लगभग एक हजार लोकेशनों पर 10 फीसदी से अधिक गाइडलाइन बढ़ सकती है। कल जिला मूल्यांकन समिति की बैठक के बाद दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया होगी और तत्पश्चात भोपाल मुख्यालय को ये प्रस्ताव भेज दिए जाएंगे, जहां से मंजूरी के बाद 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी।

Share:

Next Post

इंदौर में पहली बार टाउनशिप के लोगों के लिए बनेगा ओवरब्रिज

Tue Mar 14 , 2023
प्रदेश बजट में सिंगापुर टाउनशिप सहित अन्य कालोनियों के लिए 40 करोड़ में बनेगा रेल ब्रिज इंदौर, अमित जलधारी। शहर में किसी टाउनशिप (township) के लोगों की आवाजाही आसान करने के लिए प्रदेश सरकार रेल ओवरब्रिज (rail overbridge) का निर्माण कराएगी। प्रदेश के बजट में इंदौर की सिंगापुर टाउनशिप (Singapore Township of Indore) और उससे […]