देश

Gujarat: पाइपलाइन में मिले सड़े हुए शव के टुकड़े, कई दिनों से घरों में आ रहा था बदबूदार पानी

पाटन (Patan)। गुजरात (Gujarat) के पाटन जिले (Patan District) में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पानी की पाइप लाइन (water pipeline) में इंसानी शव के टुकड़े मिले. बुरी तरह से सड़ चुके शव का सिर (decapitated head) वाला हिस्सा और पैर का हिस्सा गायब है. इलाके के घरों में कुछ दिनों से बदबू वाला पानी (stinky water) आ रहा था. दो दिन से पानी आना बंद हो गया था. शिकायत के बाद जब जल विभाग की टीम ने जांच की तो पानी की पाइप लाइन में शव के फंसे होने की बात सामने आई।

दरअसल, जिले के सिद्धपुर शहर (Sidhpur City) में पिछले 6 दिनों से पानी की सप्लाई को लेकर लोग परेशान चल रहे थे. शहर के पूर्वी इलाके में बीते चार दिन से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा था. रोज-रोज गंदे पानी की सप्लाई के कारण रहवासी बहुत परेशान हो गए थे. बीते दो दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई।


धड़ मिला, सिर था गायब
भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई नहीं होने से इलाके में हाहाकार मच गया. रहवासियों ने पानी की सप्लाई रुकने की जानकारी नगर पालिका के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर नगर पालिक से एक टीम को जांच के लिए भेजा गया. पाइप लाइन को काटा गया तो टीम ने देखा कि उसमें इंसानी शरीर के टुकड़े मौजूद हैं. शरीर का धड़ वाला हिस्सा पाइप लाइन में फंसा हुआ था और सिर वाला भाग गायब था।

निकलवाया गया शव
जब यह बात इलाके के लोगों को पता चला तो उन सभी के होश उड़ गए. नगर पालिका द्वारा तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव के टुकड़ों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में गुस्सा है. उन लोगों ने नगर पालिका अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

कराई जा रही है जांच
मामले पर एसपी विशाखा डबराल का कहना है कि पानी की पाइप लाइन के अंदर से शव के टुकड़े मिले हैं. फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है कि शव पाइप लाइन में कैसे आया. पता लगाया जा रहा है कि कहीं किसी ने किसी की हत्या करके शव को ओवरहेड टंकी में तो नहीं फेंक दिया हो. फिलहाल जांच जारी है।

Share:

Next Post

निवेश और निर्यात प्रभावित होने के बावजूद भारत बना रहेगा मजबूतः UN

Thu May 18 , 2023
न्यूयॉर्क (New York)। ऊंची ब्याज दरों (high interest rates) और विदेश (abroad) में भारतीय उत्पादों की कमजोर मांग (Weak demand for Indian products) के कारण 2023 में भारत (India) का निवेश एवं निर्यात (investment and export) प्रभावित हो सकता है। इसके बावजूद भारत मजबूत बना रहेगा। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा, […]