बड़ी खबर

एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना को गुरुग्राम पुलिस करेगी लागू


गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना (Integrated Road Accident Database Project) को जल्द ही लागू करेगी (Implement Soon), जिसके तहत सड़क दुर्घटनाओं और कार्रवाई का एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा। इस संबंध में गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।


सड़क दुर्घटनाओं, दुर्घटना स्थल (घटना स्थल) और की गई कार्रवाई आदि के संबंध में पुलिस द्वारा एकत्र की गई सभी जानकारी आईआरएडी सॉफ्टवेयर पर अपलोड की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक इस डेटाबेस से हर थाने के जांच अधिकारी के नाम से एक लॉगिन आईडी बनाई जाएगी। लॉग इन करने पर जांच अधिकारी द्वारा दुर्घटना के संबंध में एकत्र की गई सभी जानकारी आईआरएडी सॉफ्टवेयर पर अपलोड की जाएगी।

पुलिस ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर से दी गई जानकारी का आकलन करना आसान होगा और दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाकर उनका समय पर निवारण किया जाएगा। उपयोगकर्ता (जांच अधिकारी) दुर्घटना के संबंध में अपलोड की गई जानकारी को आसानी से देख और मूल्यांकन कर सकता है।

Share:

Next Post

Lock Upp में फूट-फूटकर रोकर क्यों बोलीं पूनम पांडे, 'मैं अकेली ही मरूंगी'

Sun Apr 3 , 2022
नई दिल्ली: लॉक अप (Lock Upp) में रोज नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. लॉक अप के कैदियों द्वारा किया जा रहा धमाल लोगों को पसंद आ रहा हैं. शो के व्यूज बता रहे हैं कि लोगों को शो को कॉन्सेप्ट पसंद आ रहा है. हाल ही में एक बार फिर से शो की […]