बड़ी खबर

इंसान में पाया गया H10N3 बर्ड फ्लू का संक्रमण, पूरी दुनिया का यह पहला मामला

बीजिंग। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को जानकारी दी कि देश के जिआंगसू प्रांत में H10N3 बर्ड फ्लू का पहला मानव संक्रमण मामला सामने आया है। इसका मतलब यह है कि H10N3 बर्ड फ्लू का संक्रमण पहली बार किसी इंसान में पाया गया है। ये संक्रमण एक पुरुष में पाया गया है।

जिआंगसू प्रांत के झेनजियांग शहर में एक 41 वर्षीय पुरुष में यह वर्ड फ्लू का संक्रमण देखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मुर्गी पालन से यह बर्ड फ्लू फैला है और बड़े स्तर पर इसके फैलने का खतरा काफी कम है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखे गए एक बयान के आधार पर यह जानकारी सामने आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि दुनिया में अभी तक H10N3 बर्ड फ्लू का मानव संक्रमण का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।


आयोग ने जानकारी दी कि 28 अप्रैल को शख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया था। शख्स में बुखार और अन्य लक्षण देखे गए थे। एक महीने बाद यानी 28 मई को शख्स में H10N3 बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि आयोग का कहना है कि इस वायरस का खतरा अभी उतना नहीं है। 

वहीं पीड़ित शख्स की स्थिति अभी सामान्य है और जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं शख्स के संपर्क में आए लोगों में ये संक्रमण नहीं पाया गया है। बता दें कि चीन में एवियन इंफ्लूएंजा के कई स्ट्रेन मौजूद हैं और इनमें से कुछ इंसानों को भी संक्रमित कर चुके हैं।

Share:

Next Post

जनप्रतिनिधियों में सहमति न बनने पर कलेक्टर ने शिवराज के पाले में डाली अनलॉक की गेंद

Tue Jun 1 , 2021
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी खुद अपने ही क्राइसिस से मुक्त नहीं… किसी को समझ नहीं आया अभी तक कोरोना प्रबंधन इन्दौर। 14 महीने से ज्यादा का समय कोरोना (Corona) से जुझते हुए सरकारों को हो गया, मगर अभी तक ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकांश अफसरों को साइंटिफिक (Scientific) तरीके से कोरोना (Corona) से कैसे […]