देश मध्‍यप्रदेश

हरदाः कृषि मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भोपाल (Bhopal)। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) के बेटे सुदीप पटेल (Son Sudeep Patel) के खिलाफ हरदा में एफआईआर दर्ज (FIR registered in Harda) की गई है। कांग्रेस उम्मीदवार रामकिशोर दोगने (Congress candidate Ramkishore Dogne) की शिकायत पर पुलिस ने धमकी देने के आरोप में शनिवार को केस दर्ज किया है। सुदीप पटेल ने एक दिन पहले शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने आपत्ति दर्ज कराई थी।


कृषि मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप ने फेसबुक पर कथित रूप से लिखा था कि ‘दो घंटे के लिए हरदा जिले के अस्पताल और थाने बंद रहेंगे, जो खेल करना है करो। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इसका स्क्रीन शॉट शेयर किया था। साथ ही यह भी लिखा था कि मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल के होनहार पुत्र के अधिकृत फेस बुक अकाउंट से जनहित में जारी यह अपील कितनी न्यायसंगत है? उन्होंने कृषि मंत्री के बेटे के कथित स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की थी। इस मामले में हरदा से कांग्रेस उम्मीदवार रामकिशोर दोगने में भी जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी।

Share:

Next Post

उज्जैनः मतगणना से पहले टूटी मिली डाक मत-पत्र पेटी की सील, कांग्रेस का हंगामा

Sun Dec 3 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए रविवार को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। इससे एक दिन पहले उज्जैन में हंगामा (Ujjain commotion) हो गया। कांग्रेस (Congress ) ने डाक मत-पत्रों की पेटी के ताले पर सील नहीं (postal ballot box was not sealed) होने पर धांधली का […]