इंदौर न्यूज़ (Indore News)

17 जुलाई को शहर में मनेगा हरियाली महोत्सव

  • विभिन्न स्थानों पर लगाएंगे एक लाख पौधे, आज महोत्सव को लेकर रहवासी और सामाजिक संगठनों की बैठक

इंदौर (Indore)। नगर निगम द्वारा शहर में 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर हरियाली महोत्सव मनाया जाएगा, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर कॉलेज और व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन, रहवासी संघ की मदद से विभिन्न स्थानों पर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसको लेकर निगम उद्यान विभाग की टीम तैयारियों में जुटी है।


नगर निगम हर बार बारिश के दौरान शहर के कई स्थानों पर पौधे लगाता रहा है, लेकिन पौधे अधिक छोटे होने के कारण पूरी तरह पनप नहीं पाते और इसी के चलते पौधारोपण अभियान सफल नहीं हो पा रहा था। कुछ महीनों पहले वन विभाग और नगर निगम ने कान्ह किनारे कई जगह पौधारोपण किया था और अब वहां पौधे ही नजर नहीं आते। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर उद्यान विभाग हरियाली अमावस्या पर हरियाली महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इसके तहत शहरभर में विभिन्न प्रजातियों के एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसको लेकर आज शाम 4 बजे रवींद्र नाट््यगृह में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाजसेवियों और रहवासी संगठनों के साथ कई संगठनों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी। एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर के मुताबिक महापौर की मौजूदगी में बैठक में महोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लेकर कई संगठनों की मदद से बड़े पैमाने पर इस महोत्सव को मनाने की तैयारी है।

Share:

Next Post

एक साल से 406 तो छह महीने से 1194 सीमांकन लम्बित

Tue Jul 11 , 2023
सरकारी आयोजनों में उलझे अधिकारी झाड़ रहे पल्ला इंदौर (Indore)। चुनावी वर्ष में सरकारी आयोजनों में जुटे अधिकारी आम जनता के काम जैसे भूल ही गए हैं। पिछले एक साल से 406 और बीते छह महीने से 1194 सीमांकन लम्बित ही पड़े हुए हैं। एक दिन में 450 से अधिक सीमांकन कर खुद को सुपरमैन […]