खेल

ICC Women’s World Cup में छाईं हरमनप्रीत कौर

नई दिल्‍ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) शनिवार को आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC Women World Cup) में अपना अहम मैच खेल रही है. भारत के सामने है ऑस्ट्रेलियाई टीम. भारत को अगर अपनी सेमीफाइनल में जाने की दावेदारी को पुख्ता करना है तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए होगी. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 277 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया टीम की मुख्य बल्लेबाजों में शुमार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने. कौर ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. हरमनप्रीत को लेकर इस विश्व कप से पहले काफी बातें की गई थीं लेकिन दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से बताया है कि वह बड़े मैच की खिलाड़ी हैं.

विश्व कप आता है तो हरमनप्रीत कौर का बल्ला आग उगलने लगता है. ये उनका दूसरा विश्व कप है और अभी तक खेले विश्व कप के मैचों में इस बल्लेबाज ने जमकर रन बनाए हैं. विश्व कप मैचों की पिछली आठ पारियों को देखा जाए तो कौर के बल्ले से चार अर्धशतक और दो शतक निकले हैं.



न्यूजीलैंड में खेले जा रहे मौजूदा विश्व कप में हरमनप्रीत का बल्ला जमकर चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को उन्होंने बेहतरीन पारी खेली है और 57 रन बनाकर नाबाद रही हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में 47 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. ये कौर का इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हरमनप्रीत ने सिर्फ पांच रन बनाए थे लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 71 रनों की पारी निकली. भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज से था और इस मैच में उन्होंने 109 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ ये बल्लेबाज हालांकि विफल रही थी और 14 रन ही बना सकी थी. इसके बाद हरमनप्रीत ने फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना बल्ला चलाया.

इससे पहले 2017 में इंग्लैंड में खेले गए पिछले विश्व कप को देखा जाए तो कौर ने उस विश्व कप में भी धमाल मचाया था. फाइनल में हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई उनकी पारी आज भी हर किसी को याद है. कौर ने इस मैच में 115 गेंदों पर नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी और अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 60 रन निकले थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को भारत ने मजबूत स्कोर बनाया लेकिन इसमें सिर्फ कौर का योगदान नहीं रहा.बाकी बल्लेबाजों ने भी शानदार पारियां खेलीं. यास्तिका भाटिया ने 59 रन बनाए.कप्तान मिताली राज ने 68 रनों की पारी खेली.अंत में पूजा वस्त्राकर ने 28 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए

 

Share:

Next Post

खजूरी बाजर में गेर मार्ग पर खतरनाक और जर्जर मकानों पर रिमूवल कार्रवाई

Sat Mar 19 , 2022
इंदौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा गैर मार्ग के निरीक्षण के दौरान जनहित में खतरनाक और जर्जर मकान हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक को दिए गए थे ! भवन अधिकारी श्री विवेक जैन ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर आज निगम द्वारा खतरनाक और जर्जर मकानों पर  […]