टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

फेसबुक पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट 82% बढ़ी, इंस्टाग्राम पर लगी हिंसक सामाग्री की झड़ी

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया कंपनी मेटा की ओर से एक मासिक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक(Facebook) पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इंस्टाग्राम(Instagram ) पर हिंसक और उकसाने वाली सामग्री में 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ। रिपोर्ट में शामिल ज्यादातर सामग्री ऐसी हैं, जिनके बारे में उपयोगकर्ताओं द्वारा बताए जाने से पहले सोशल मीडिया मंच ने खुद पता लगाया।

मेटा द्वारा 31 मई को रिपोर्ट जारी की गई। जारी रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने अप्रैल में 53,200 नफरत फैलाने वाली पोस्ट का पता लगाया, जो मार्च में 38,600 पोस्ट की तुलना में 82 प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट से पता चला कि इंस्टाग्राम ने अप्रैल में 77,000 हिंसक और उकसावे (violent and provocation) वाली सामग्रियों पर कार्रवाई की। यह आंकड़ा मार्च में 41,300 था।



26 जुलाई से नई निजता नीति लागू करेगी फेसबुक
मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने उपयोगकर्ताओं को नई निजता नीति के बारे में ‘नोटिफिकेशन’ भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी नई निजता नीति 26 जुलाई से लागू करेगी। कंपनी ने कुछ दिन पहले ये जानकारी दी। मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसने अपनी निजता नीति को फिर से तैयार किया, ताकि यह समझना और आसान हो सके कि वह उपयोगकर्ताओं की जानकारी का इस्तेमाल कैसे करती है।

मेटा ने कहा, “फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर (Instagram and Messenger) पर लोगों को मिलने वाली सूचनाएं उन्हें इस बारे में जानकारी देंगी कि उनके क्षेत्र में प्रासंगिक निजता नीति और सेवा शर्तें क्या हैं। वे सारांश के रूप में भी यह देख सकेंगे कि क्या अंतर आया है। ये अपडेट 26 जुलाई से प्रभावी होगा और लोगों को हमारे उत्पादों का उपयोग जारी रखने के लिए इस तिथि तक इस अधिसूचना पर कार्रवाई करने की जरुरत नहीं है।”

मेटा ‘सेवा की शर्तों’ को भी अपडेट कर रही है, ताकि उसके मंच का उपयोग करने वालों को उसकी अपेक्षाओं को स्पष्ट किया जा सके। मेटा ने कहा, “नई मेटा निजता नीति में फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और अन्य मेटा उत्पाद शामिल हैं। इसमें व्हॉट्सएप, वर्कप्लेस, फ्री बेसिक्स, मैसेंजर किड्स या फेसबुक खाते के बिना क्वेस्ट डिवाइस का उपयोग शामिल नहीं हैं। इनकी अपनी निजता नीति है।”

Share:

Next Post

अखिलेश यादव- आजम खान की मुलाकात में बन गई बड़ी बात

Thu Jun 2 , 2022
रामपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खां (azam khan) से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। बता दें कि आजम खां azam khan के अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात […]