उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रधानमंत्री के रीवा आगमन पर ड्यूटी करने गए भैरवगढ़ थाने के प्रधान आरक्षक की थकान के कारण मौत

उज्जैन। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रीवा आए थे, वहां पर ड्यूटी करने के लिए भैरवगढ़ थाने के प्रधान आरक्षक गए हुए थे। 25 जनवरी को वे वापस लौटे थे और कल रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तथा घर पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है अधिक तनाव के चलते हृदयघात से उनकी जान गई है।


चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि कानीपुरा रोड स्थित एमपी नगर में रहने वाले संतोष पिता आनंदीलाल राठौर भैरवगढ़ थाने में प्रधान आरक्षक थे और कल शाम घर पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी तथा कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर आए जहाँ परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद स्टॉफ के लोग भी अस्पताल आ गए थे। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हृदघात से हुई है। परिजनों और स्टॉफ के लोगों का कहना है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रीवा आए थे और वीआईपी ड्यूटी में मृतक संतोष राठौर 22 अप्रैल को रीवा गए थे और 25 अप्रैल को वहां से वापस आए थे। इसके बाद वे काफी थकान और तनाव में थे और इसी के चलते उन्हें अटैक आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था तथा आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Share:

Next Post

महाकाल क्षेत्र में 630 केवीए के सब स्टेशन का शुभारंभ

Thu Apr 27 , 2023
मंदिर एवं महाकाल लोक के आसपास कोई भी फाल्ट होगा तो विद्युत सप्लाई प्रभावित नहीं होगी उज्जैन। उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महाकालेश्वर मंदिर एवं महाकाल लोक के द्वितीय चरण अंतर्गत इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के लिए 630 केवीए के 2 स्काटा काम्पेक्टेबल काम्पेक्ट सबस्टेशन, इलेक्ट्रानिक पैनल की स्थापना की गई है जिससे यदि कोई भी फाल्ट […]